एक महिला के स्तनों में हो गया धमाका. ये कोरी गप्प नहीं है. एक हादसा है. जिसकी हकीकत यह है कि इस महिला ने अपने ब्रेस्ट का आकार बढ़वाने के लिए इंप्लांट करवा रखा था. उसी में विस्फोट हो गया. ये हादसा हुआ इंग्लैंड में एक जिम इंस्ट्रक्टर के साथ. उसने 4 लाख से भी ज्यादा की रकम खर्च कर ब्रेस्ट इंप्लांट करवाया था. इंप्लांट के फटने के बाद महिला को अस्पताल में भरती करवाना पड़ा.
किम ब्रॉकहर्स्ट साउथ वेल्स की रहने वाली हैं. उनकी उम्र है 51 साल. वह चाहती थीं कि उनका कप साइज 32 AA से बढ़कर 32B हो जाए. किम सोचती थीं कि इससे उनके व्यक्तित्व को उछाल मिलेगा. इसके लिए उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट सर्जरी करवाई. शुरुआत में सब कुछ ठीक चला, फिर उनके स्तनों का आकार तेजी से बढ़ने लगा. फिर किम को लगा कि उनके स्तनों में झोल भी आने लगा है. इसकी वजह यह थी कि उनका इंप्लांट ठीक से नहीं हुआ था. उनके पैड्स में दरार आने लगी थी, जिसके चलते उनके अंदर भरा सिलिकॉन लीक होकर शरीर के दूसरे अंगों में जाने लगा.
फिर एक दिन किम के दायें स्तन पर जोर की रगड़ लगी और इसी दौरान बांया स्तन फट गया. किम ने चेक किया तो पाया कि उसके इंप्लांट पैड में यह कारनामा हुआ है. डॉक्टरों ने उनसे कहा कि अब स्तनों को दोबारा एक सामान्य आकार देने में 3 लाख 87 हजार रुपये खर्च होंगे. किम के पास इतने पैसे नहीं थे. मगर डर था. लगातार साथ. डर कि सिलिकॉन पूरे शरीर में रिस रहा है.
एक चैनल को इस हादसे के बारे में पता चला. उसने अपने रिएलिटी शो के लिए किम के इलाज का खर्चा उठाया. पूरे प्रोसेस की रेकॉर्डिंग की गई. डॉक्टरों ने सर्जरी कर किम के स्तनों का आकार 34D कर दिया. चैनल ने इस वाकये पर प्रोग्राम बनाया ताकि महिलाएं स्तनों का आकार बढ़वाने वाली सर्जरी करवाने से पहले जरूरी ऐहतियात बरतें.