फिलीपीन में आए महा-तूफान 'हैयान' ने देश के कई शहरों को पूरी तरह तहस-नहस कर दिया है और अधिकारियों ने इसमें 10,000 से अधिक लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है. यह देश की अब तक की सबसे खौफनाक प्राकृतिक आपदा हो सकती है.
'हैयान' तूफान की विभीषिका के बीच तीसरे दिन भी आपदा से बचे असंख्य लोग मदद का इंतजार करते रहे हैं. वहीं अमेरिका ने राहत प्रयासों के लिए सैन्य मदद देने की बात कही है. तूफान से सर्वाधिक प्रभावित लेयते प्रांत की राजधानी तकलोबान में क्षेत्रीय पुलिस प्रमुख एल्मर सोरिया ने कहा कि राज्य में दस हजार लोगों के मारे जाने की आशंका है.
सोरिया ने कहा, ‘हमने कल रात गवर्नर के साथ बैठक की. सरकारी अनुमान के अनुसार 10,000 लोगों के मारे जाने की आशंका है. तूफान के रास्ते में आए करीब 70 से 80 प्रतिशत मकान और ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए.’ दो लाख 20 हजार की आबादी वाले तकलोबान शहर और दूसरे तटीय शहरों के हालात सुनामी के बाद के हालात जैसे हैं. यहां बहुत से घरों के कुछ ही हिस्से बचे हैं, वाहन उल्टे गिरे पाए गए और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए.
तकलोबान में संयुक्त राष्ट्र आपदा आकलन समन्वय समिति के अध्यक्ष सेबस्टियन रोडेज स्टंपा ने कहा, ‘बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. कारें हवा में पत्तों की तरह उड़ रही थीं और सड़कें मलबे से भरी हैं.’
साल 2004 में आयी सुनामी जिसमें करीब 2,20,000 लोग मारे गए थे, की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘इससे पहले मैंने हिंद महासागर में आई सुनामी में ऐसी क्षति देखी थी.’