scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 10 जनवरी 2024 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

10 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके बेटे हंटर बाइडेन.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनके बेटे हंटर बाइडेन.

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती हो गए हैं. पाकिस्तान की अदालत से पूर्व पीएम इमरान खान को बड़ी राहत मिली है. भारत में महाराष्ट्र में शिंदे सरकार को लेकर स्पीकर का फैसला आ गया है. 10 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. बर्फीले तूफान की वजह से लाखों घरों की बिजली गुल

बर्फीले तूफान के कारण अमेरिका के फ्लोरिडा से लेकर माइन तक लाखों घरों की बिजली गुल हो गई. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, न्यूयॉर्क में 1.43 लाख से ज्यादा घरों में बिजली नहीं है. पेनसिल्वेनिया में भी एक लाख से ज्यादा घरों की बिजली गुल है. वहीं, नॉर्थ कैरोलिना में 70 हजार और न्यूजर्सी में 58 हजार से ज्यादा घरों में बिजली गुल हो गई.

2. बाइडेन के बेटे के मामले में संसद की समिति करेगी विचार

अमेरिकी संसद की दो समितियां इस बात पर विचार करेंगी कि राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन को कांग्रेस की अवमानना का दोषी ठहराए जाए या नहीं. आरोप है कि 2009 से 2017 के बीच जब बाइडेन उपराष्ट्रपति थे, तब उन्होंने ऐसे फैसले लिए जिससे उन्हें और उनके बेटे को अनुचित लाभ मिला. हालांकि, दोनों ही इन आरोपों को खारिज करते हैं.

Advertisement

3. मेलानिया ट्रंप की मां का निधन

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप की मां एमालिजा नेव्स का निधन हो गया है. वो 78 साल की थीं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी. मेलानिया ने अपनी मां को एक मजबूत महिला बताया है. उनकी मां लंबे समय से बीमार चल रही थीं.

4. अलास्का एयरलाइंस हादसे पर बोइंग ने मानी गलती

अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान में हुए हादसे पर बोइंग ने अपनी गलती मान ली है. बोइंग के प्रेसिडेंट डेव कैलहोन ने कहा कि कंपनी अपनी गलती मानती है. हाल ही में अलास्का एयरलाइंस के बोइंग 737-9 मैक्स विमान ने जैसे ही उड़ान भरी, थोड़ी देर बाद आसमान में उसकी खिड़की का एक हिस्सा टूटकर गिर गया था.

5. अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती

अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन अस्पताल में भर्ती हैं. उनके भर्ती होने की जानकारी मंगलवार को ही राष्ट्रपति बाइडेन को दी गई थी. ऑस्टिन प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे हैं और दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी. सर्जरी के बाद आने वाले कॉम्प्लिकेशन के कारण 1 जनवरी को वो अस्पताल में भर्ती हुए थे. तब से ही ऑस्टिन भर्ती हैं.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

Advertisement

1. मुइज्जू और चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग में हुई मुलाकात

भारत के साथ चल रहे राजनयिक विवाद के बीच बुधवार को मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की है. राष्ट्रपति मुइज्जू पांच दिनों के चीन दौरे पर हैं जहां उनका जोर-शोर से स्वागत किया गया और 21 तोपों की सलामी दी गई. आधिकारिक मीडिया ने मुलाकात की अधिक जानकारी दिए बिना बताया कि दोनों नेताओं ने बातचीत की है.

2. इमरान खान को राहत, वापस मिला चुनावी चिह्न

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. हाईकोर्ट से उन्हें अपनी पार्टी का सिंबल क्रिकेट बैट वापस मिल गया है. चुनाव आयोग ने उनसे सिंबल छीन लिया था. हाईकोर्ट ने आयोग के फैसले को भी असंवैधानिक बताया है.

3. परवेज मुशर्रफ की मौत की सजा बरकरार

पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सैन्य शासक जनरल परवेज मुशर्रफ को दी गई मौत की सजा बरकरार रखी है. मुशर्रफ को देशद्रोह के मामले में 2019 में फांसी की सजा सुनाई गई थी. परवेज मुशर्रफ का पिछले साल निधन हो गया था.

4. लाल सागर में हूती विद्रोहियों के 21 ड्रोन मार गिराए

लाल सागर में यमन के हूती विद्रोहियों ने आतंक मचा रखा है. इस बीच अमेरिकी सेना ने बताया है कि अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने लाल सागर में हूती विद्रोहियों की ओर से लॉन्च किए गए 21 ड्रोन को मार गिराया है.

Advertisement

5. विवेक मूर्ति फिर WHO के एक्जीक्यूटिव बोर्ड में शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी डॉ. विवेक मूर्ति को एक बार फिर डब्ल्यूएचओ के एक्जीक्यूटिव बोर्ड के लिए नामांकित किया है. 

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. शिंदे गुट को राहत, स्पीकर ने उद्धव गुट की याचिका खारिज की

महाराष्ट्र विधानसभा के स्पीकर राहुल नार्वेकर ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उनके गुट के विधायकों के खिलाफ अयोग्यता मामले में फैसला सुनाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, शिंदे गुट ही असली शिवसेना है और उद्धव ठाकरे भी पार्टी नियमों के तहत ही पार्टी के नेता बने थे.

2. कांग्रेस ने अस्वीकार किया रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता

कांग्रेस ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जाने का न्योता अस्वीकार कर दिया है. पार्टी ने कहा है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता सम्मानपूर्वक अस्वीकार कर दिया है. 22 जनवरी को होने वाले इस कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस का कोई भी नेता अयोध्या नहीं जाएगा.

3. गोवा मर्डर केसः सर्विस अपार्टमेंट में किया था बेटे का कत्ल

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्टार्ट-अप की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) सूचना सेठ ने अपने 4 साल के मासूम बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि यह घटना 6 से 8 जनवरी के बीच उत्तरी गोवा के कैंडोलिम में एक सर्विस अपार्टमेंट में हुई. सूचना 6 जनवरी को अपने बेटे के साथ सर्विस अपार्टमेंट में रहने आई थी. वहां दो दिन रहने के बाद, वह 8 और 9 जनवरी की दरम्यानी रात एक टैक्सी से अकेले ही बेंगलुरु के लिए रवाना हो गई थी.

Advertisement

4. राम मंदिर के लिए विदेश से आ रहे उपहार

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का ऐतिहासिक कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है. इस मौके को खास बनाने के लिए देश-विदेश से अयोध्या के लिए उपहार भेजे जा रहे हैं. इसमें 108 फुट लंबी अगरबत्ती, 2100 किलोग्राम की घंटा, 1100 किलोग्राम वजनी एक विशाल दीपक, सोने के खड़ाऊं, 10 फुट ऊंचा ताला और चाबी और आठ देशों का समय एक साथ बताने वाली एक घड़ी विशेष आकर्षण हैं.

5. आंध्र के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को हाईकोर्ट से राहत

आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को राहत देते हुए, आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट ने बुधवार को तीन मामलों के सिलसिले में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी. हाई कोर्ट ने इनर रिंग रोड (आईआरआर) मामले, उत्पाद शुल्क नीति मामले और रेत खनन मामले में विपक्ष के नेता नायडू,को अग्रिम जमानत दे दी. पिछले साल नवंबर में हाई कोर्ट ने कौशल विकास घोटाला मामले में तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख को जमानत दे दी थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement