scorecardresearch
 

बगदाद बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत, इस्लामिक स्टेट ने ली हमले की जिम्मेदारी

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्रराडा इलाके में स्थित आइसक्रीम पार्लर के बाहर रात में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गयी और 32 लोग घायल हो गए.

Advertisement
X
बगदाद में आंतकी हमला
बगदाद में आंतकी हमला

Advertisement

इराक की राजधानी बगदाद के मध्य हिस्से में आइसक्रीम की एक लोकप्रिय दुकान के बाहर आईएसआईएस द्वारा किए गए शक्तिशाली बम हमले और एक अन्य इलाके में में हुए कार बम विस्फोट में कम-से-कम 31 लोगों की मौत हो गई. विस्फोट की यह घटना ऐसे समय में हुई है जब आईएस आतंकी इराक के दूसरे बड़े शहर मोसुल में अमेरिका समर्थित इराकी बलों के हाथों तेजी से क्षेत्रों पर से नियंत्रण खो रहे हैं.

पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर्रराडा इलाके में स्थित आइसक्रीम पार्लर के बाहर रात में हुए विस्फोट में 17 लोगों की मौत हो गयी और 32 लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि दूसरे हमला बगदाद के शवाका इलाके के लोक पेंशन कार्यालय के निकट भीड़भाड़ वाले समय में हुआ, जहां विस्फोटकों से भरी एक कार से विस्फोट किया गया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले में 14 लोगों की मौत हो गईं, जबकि 37 अन्य घायल हो गए.

Advertisement

सभी अधिकारियों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी. वहीं आईएस ने दो अलग-अलग बयानों के जरिए दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है. बयान में कहा गया है कि आत्मघाती हमलावरों ने शियाओं को निशाना बनाया. एसोसिएटेड प्रेस बयानों की पुष्टि नहीं कर सका जो आतंकियों की उस वेबसाइट पर पोस्ट किये गये हैं जिसका उपयोग आम तौर पर कट्टरपंथी किया करते हैं. यह हमला रमजान के पाक महीने में हुआ है जब मुस्लिम दिन के समय उपवास रखते हैं. सूरज ढलने के बाद मुसलमान परिवार उपवास तोड़ते हैं और बगदाद के रेस्तरां और कैफे तुरंत भर जाते हैं और लोग रात में लंबे समय तक वहां रहते हैं.

Advertisement
Advertisement