सीरिया के अलेप्पो शहर में एक इस्लामिक कोर्ट के आदेश पर कम से कम 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया है. यह इस्लामिक कोर्ट अल-कायदा से जुड़े समूह अल-नुसरा फ्रंट द्वारा चलाया जाता है.
ह्यूमन राइट्स से जुड़े सीरिया के एक सूत्र के मुताबिक, 'दो लोगों पर दुराचार का और बाकी लोगों पर सीरिया की सरकार के साथ मिले होने का आरोप था.' शार शहर के नजदीक स्थित पूर्वी अलेप्पो में घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के मुताबिक सभी 10 आरोपियों को गोली मार दी गई.
सीरिया के जिलों और कस्बाई इलाको में इस्लामिक कोर्ट बनाए गए हैं. ये वो इलाके हैं जो सीरिया की सरकार की पहुंच से बाहर है. इन जगहों को जिहादियों ने हथिया रखा है. अल-नुसरा कई सरकारी सैनिकों को भी मौत के घाट उतार चुका है. मार्च 2011 में सरकार के विरोध में शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 230,000 से ज्यादा जानें जा चुकी हैं.