scorecardresearch
 

10 बातों से जानें मीडिया के सबसे बड़े 'सेठ' रुपर्ट मर्डोक को

मीडिया कॉन्गलोमरेड यानी इस धंधे के महाराथी रुपर्ट मर्डोक के पैदाइश की ब्रेकिंग न्यूज 11 मार्च 1931 को आई थी. 83 साल का यह शख्स मीडिया में कॉर्पोरेट के दखल और और फिर पूरे मीडिया के कॉर्पेरिटीकरण का जीता-जागता उदाहरण है. मर्डोक वह शख्स हैं जिनका अखबार अमेरिका के लोगों की सोच तय करता है तो भारतीय लोगों के पास भी स्टार इंडिया के कार्यक्रमों के जरिए पहुंचता है. जानेिए बर्थडे मैन रुपर्ट मर्डोक को इन 10 बातों से

Advertisement
X
रुपर्ट मर्डोक
रुपर्ट मर्डोक

मीडिया के बिजनेस के महाराथी रुपर्ट मर्डोक की पैदाइश की ब्रेकिंग न्यूज 11 मार्च 1931 को आई थी. 83 साल का यह शख्स मीडिया में कॉर्पोरेट के दखल या फिर पूरे मीडिया के कॉर्पेरिटीकरण का जीता-जागता उदाहरण है. मर्डोक वह शख्स हैं जिनका अखबार अमेरिका के लोगों की सोच तय करता है तो भारतीय लोगों के पास भी स्टार इंडिया के कार्यक्रमों के जरिए पहुंचता है. जानिए बर्थडे मैन रुपर्ट मर्डोक को इन 10 बातों से...

Advertisement

1. ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले मर्डोक अपने पिता की मौत के बाद 1952 में न्यूज लिमिटेड के डायरेक्टर बने. ऑस्ट्रेलिया के एक छोटे से संस्थान के डायरेक्टर से अपना सफर शुरू करने वाले मर्डोक आज दुनिया की दूसरे सबसे बड़े मीडिया ग्रुप न्यूज कॉर्प के चेयरमैन हैं. सन 2000 तक मर्डोक लगभग 50 देशों में 800 से ज्यादा कंपनियों के मालिक थे.

2. मर्डोक ने 1956 में पेट्रिका बुकर से शादी की. इस शादी से उनका एक बच्चा है. मर्डोक ने इसके बाद दो और शादियां की.

3. मर्डोक पर मीडिया के राजनीतिक इस्तेमाल के भी आरोप लगते रहे हैं. उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए बराक ओबामा का खुलकर समर्थन किया था.

4. मर्डोक का भारतीय मीडिया में भी काफी तगड़ा दखल है. स्टार इंडिया के अलावा, स्क्रीन और प्रोपटाइगर डॉट कॉम पर भी मर्डोक की हिस्सेदारी है.

Advertisement

5. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर से भी मर्डोक के काफी करीबी रिश्ते रहे हैं. इस संबंध की आलोचना भी खूब हुई जब यह बात सामने आई कि दोनों ब्रिटेन के पॉलिसी मेकिंग तक आपस में साझा किया करते थे.

6. मर्डोक कोयले की कोठरी से बेदाग निकलने वाले बिरले लोगों में कतई शामिल नहीं हैं. उनके ऊपर बड़ी हस्तियों के फोन टैप करने का आरोप है. इस आरोप की जांच FBI ने की. इसके बाद उन्होंने न्यूज इंटरनेशनल के डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया.

7. मर्डोक की तीन शादियों से कुल छह बच्चे हैं. उन्होंने आखिरी शादी 2013 में की.

8. मर्डोक की संपत्ति 14.9 बिलियन डॉलर है. फोर्ब्स की लिस्ट के हिसाब से वो अमेरिका के सबसे अमीरों की सूची में 33वें नंबर पर हैं.

9. रुपर्ट मर्डोक का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ लेकिन उनके पास अमेरिका की भी नागरिकता है.

10. 2013 में मर्डोक ने अपनी कंपनियों को दो हिस्सों में बांट दिया, न्यूज कॉर्प और 20th सेंचुरी फॉक्स.

Advertisement
Advertisement