प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिनों की यात्रा पर नेपाल गए हैं. रविवार को नेपाली संसद को संबोधित करते हुए मोदी ने नेपाल को मदद की बात कही. दूसरी ओर, संसद से निकलने बाद नरेंद्र मोदी ने 5वीं में पढ़ने वाली मानसी की भी मदद कर दी जो विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के ऑटोग्राफ का रिकॉर्ड बनान चाहती है.
भारतीय बच्ची मानसी की उम्र 10 साल है और वह केंद्रीय विद्यालय में पढ़ती है. मानसी को दिए अपने ऑटोग्राफ में मोदी ने लिखा, 'छोटी बच्ची बड़े होकर मानवता की सेवा करो, क्योंकि यह सर्वश्रेष्ठ कार्य है. सेवा ही धर्म है.' कुछ दिनों पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जब नेपाल यात्रा पर आई थीं तब मानसी ने उनका भी ऑटोग्राफ लिया था.
समाचार पत्र 'रिपब्लिका' के मुताबिक, मानसी अपने इस शौके के बारे में कहती है, 'मैं ऐसी शख्सियत बनना चाहती हूं जिसके पास सबसे अधिक विश्व प्रसिद्ध हस्तियों के ऑटोग्राफ हों.' मानसी की ऑटोग्राफ लिस्ट में अभी तक राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, भारत के पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल बिक्रम सिंह, क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी, फिल्म अभिनेता विनोद खन्ना, गोविंदा और रॉक स्टार ब्रायन एडम्स शामिल हैं.
इसके अलावा मानसी ने नेपाली राष्ट्रपति डॉ. राम बरन यादव, संविधान सभा के अध्यक्ष सुभाष नेमबांग और अभिनेत्री मनीषा कोइराला के भी ऑटोग्राफ लिए हैं. मानसी रविवार को अपने पिता रजनीश के साथ मोदी को देखने के लिए पहुंची थी. मोदी ने जैसे ही हयात होटल में प्रवेश किया वह उनका ऑटोग्राफ लेने में सफल रही. मानसी अपने पिता के साथ बीते 10 वर्षों से नेपाल में रह रही है. उन्हें तीन दिन के प्रयास के बाद होटल में प्रवेश की अनुमति मिली.