scorecardresearch
 

पंचायत ने बूढ़े से करवा दिया 10 साल की लड़की का निकाह

पाकिस्तान में पंचायत के तुगलकी फरमान पर 10 साल की लड़की की शादी जबरन 50 साल के व्यक्ति के साथ कर दी गई क्योंकि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.

Advertisement
X
Pakistan Flag
Pakistan Flag

पाकिस्तान में पंचायत के तुगलकी फरमान पर 10 साल की लड़की की शादी जबरन 50 साल के व्यक्ति के साथ कर दी गई क्योंकि उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली थी.

Advertisement

सामाजिक आडंबर की यह घटना पंजाब प्रांत के हफीजाबाद जिले की है. मलहानवाला इलाके में मुहम्मद अकरम नामक व्यक्ति ने मुनवरन बीबी नामक महिला को अगवा किया और बाद में शादी की.

मुनवरन उसकी दूसरी पत्नी है. पुलिस का कहना है कि गांव की पंचायत ने फरमान सुनाया कि अकरम की 10 साल की बेटी की शादी मुनवरन के अधेड़ भाई फलक शेर के साथ की जाए तभी इस मामले का निपटारा होगा.

लड़की के चाचा की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार फलक शेर 7 लोगों के साथ अकरम के घर में घुस गया और अकरम की पहली पत्नी की मौजूदगी में उसकी नाबालिग बेटी के साथ निकाह कर लिया.

जांच अधिकारी मुख्तार हुसैन ने कहा कि बाद में यह लड़की फलक शेर के कब्जे से भाग निकली. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है.

Advertisement
Advertisement