सोच बदलना मुश्किल है, चाहे देश ही क्यूं न बदल जाए. पेट में पल रही नई जान का सेक्स जानकर गर्भपात कराने पर ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी के एक रिसर्च से यही बात सामने आई है. रिसर्च में कहा गया है कि ब्रिटेन में हर साल सेक्स के आधार पर करीब 100 गर्भपात हो रहे हैं. दावा किया गया है कि जन्म से पहले शिशु का लिंग जानकर गर्भपात कराने के मामले में अन्य की तुलना में भारतीय मूल की महिलाएं सबसे आगे हैं. PM ने की कन्या भ्रूण हत्या रोकने की अपील
गौरतलब है कि ब्रिटेन में लिंग के आधार पर गर्भपात कराने पर बैन लगा दिया गया है. गुरुवार को ज्यादातर ब्रिटिश सांसदों ने इस बिल के समर्थन में वोट किया.
ऑक्सफोर्ड के रिसर्च में पाया गया कि तीन बच्चों की मां से पैदा हुई 100 लड़कियों की तुलना में 114 लड़के हैं, जबकि अन्य ब्रैकग्रांउड की माताओं में यह 104 है. यह अनुपात लिंग के आधार पर हो रहे गर्भपात की ओर इशारा करता है. रिसर्च की मुख्य लेखिका सेल्वे ड्यूबक ने बताया कि आंकड़ों से पता चलता है कि 100 लड़कियों को जन्म से पहले ही मार दिया जा रहा है.