scorecardresearch
 

UAE के पास समुद्र में फंसे 100 भारतीय नाविक, मदद की लगाई गुहार

राजनयिक ने कहा कि अभी 22 जलपोत से जुड़े मामलों को देख रहे हैं. इन जलपोत पर करीब 97 भारतीय सवार हैं. हालांकि भारतीय वाणिज्य दूतावास को जलपोतों पर सवार अन्य देशों के सदस्यों की वास्तविक संख्या नहीं पता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक
प्रतीकात्मक

Advertisement

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के पास समुद्र में करीब 22 जलपोत में सवार करीब 100 भारतीय नाविक फंस गए हैं. उन्होंने दुबई में भारत के महावाणिज्य दूत से मदद की गुहार लगाई है. गल्फ न्यूज ने भारत के महावाणिज्य दूत विपुल के हवाले से कहा कि इस गर्मी में बड़ी संख्या में यूएई के समुद्र में फंसे नाविकों ने मदद की गुहार लगाई है.

राजनयिक ने कहा कि अभी 22 जलपोत से जुड़े मामलों को देख रहे हैं. इन जलपोत पर करीब 97 भारतीय सवार हैं. हालांकि भारतीय वाणिज्य दूतावास को जलपोतों पर सवार अन्य देशों के सदस्यों की वास्तविक संख्या नहीं पता है, लेकिन मिशन ने कहा कि इन जलपोतों पर श्रीलंका, फिलीपीन्स, म्यांमार और पाकिस्तान के नाविक भी हैं. मिशन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि नाविकों ने बकाया वेतन, भोजन, ईंधन और अनुंबध की अवधि के बाद वापस नहीं भेजने जैसे मुद्दों को लेकर चिंता जाहिर की है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि ज्यादातर नाविकों ने कई महीनों से तनख्वाह नहीं मिलने की शिकायत की है. वाणिज्य दूतावास ने कहा कि बकाया राशि के भुगतान, भोजन, पानी, ईंधन और सेवामुक्त करके घर भेजने के आग्रह के लिए वह मालिकों और एजेंट से संपर्क कर रहे हैं. अखबार के अनुसार मिशन ने पिछले कुछ सप्ताह में एमवी गल्फ पर्ल, एमवी अयाह, एनजाज दो, एमवी सलेम, एमवी रॉक और अल हमाद ने एक से 36 नाविकों को स्वदेश भेजने में मदद की है.

 

Advertisement
Advertisement