दक्षिणी चीन के हुबेई प्रांत के जियानली में यांगजी नदी में एक पर्यटक जहाज डोंगफैंगजिशिंग सोमवार रात डूब गया. चीनी मीडिया के अनुसार इस दुर्घटना में 400 लोगों की मौत हो गई है.जहाज के कप्तान और मुख्य अभियंता को बचा लिया गया है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जहाज पर 458 लोग सवार थे. मौके पर राहत और बचाव का काम शुरू हो चुका है. हालांकि तेज हवा और भारी बारिश के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं. खबर लिखे जाने तक केवल 14 लोगों को बचाया जा सका था. बचाव दल के कर्मियों ने बताया कि उन्होंने जहाज के अंदर से मदद के लीए चीख-पुकारें भी सुनी हैं.
अधिकारियों के मुताबिक डूबने से पहले जहाज ने SOS (सेव आवर सोल) सिग्नल भी नहीं दिया था. प्रशासन ने बताया कि पूर्वी चीन के जियांग्सु प्रांत की राजधानी नानजिंग से दक्षिण चीन के चौंगक्विं ग शहर जा रहे जहाज में 406 चीन नागरिक, पांच ट्रैवेल एजेंसी कर्मचारी और 47 जहाज कर्मचारी सवार थे.
मिली जानकारी के अनुसार जहाज पर सवार कुछ लोग तैरकर नदी के किनारे पहुंचे और मछुआरों की मदद से पुलिस को इसकी सूचना दी.
हादसे की जानकारी मिलते ही चीनी प्रधानमंत्री ली केकियांग घटनास्थल पर रवाना हो गए .इससे पहले उन्होंने ने परिवहन मंत्रालय को खोज एवं बचाव अभियान में तेजी लाने एवं घायलों के उपचार के लिए सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कने के निर्देश दिए.