रूस के युराल पर्वतीय क्षेत्र के ऊपर आसमान में शुक्रवार को एक विशाल उल्का के विस्फोट में करीब 1000 लोग घायल हो गए. यह विस्फोट इतना भीषण था कि इसके वेग से खिड़कियां टूट गईं और इमारतें हिल गईं, लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई.
रूसी अधिकारियों का कहना है कि घायल हुए ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं, हालांकि कुछ लोगों के सिर में चोट लगी. आपात स्थिति मामलों के मंत्रालय का कहना है कि प्रभावित इलाके में 985 लोगों को इलाज की जरूरत पड़ी है. इनमें से 112 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. घायलों में 200 से अधिक बच्चे भी शामिल हैं.
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन केंद्र के प्रमुख व्लादिमीर स्टेपनोव ने बताया कि उल्का विस्फोट के कारण इलाके में जरूरी सेवाएं बाधित नहीं हुईं. येकातेरिनबर्ग शहर के ऊपर शुक्रवार सुबह बड़ी आवाज के बाद बड़ा प्रकाशपुंज देखा गया. यहां से करीब 200 किलोमीटर दक्षिण में स्थित चेलियाबिंस्क शहर में सबसे ज्यादा प्रभाव महसूस किया गया.
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक चेलियाबिंस्क क्षेत्र में सैकड़ों घरों में ऐहतियातन गैस की आपूर्ति काट दी गई है. खबर है कि करीब 3000 हजार इमारतें प्रभावित हुई हैं.