scorecardresearch
 

कराची में फुटबॉल मैदान के बाहर विस्फोट में 11 लोगों की मौत, 30 घायल

पाकिस्तान के कराची शहर में एक फुटबॉल मैदान के बाहर हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.

Advertisement
X
धमाके में अपने बच्चे को खो चुकी मां
धमाके में अपने बच्चे को खो चुकी मां

Advertisement

पाकिस्तान के कराची शहर में एक फुटबॉल मैदान के बाहर हुए विस्फोट में 11 लोगों की मौत हो गई और करीब 30 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि मृतकों में बच्चे भी शामिल हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस हमले का संभावित निशाना प्रांतीय मंत्री जावेद नागोरी थे जो इस हमले में बाल-बाल बच गए. नागोरी मैच देखकर जब वहां से निकल रहे थे तभी उनके वाहन के पास बम में विस्फोट हो गया.
विस्फोट सघन आबादी वाले लयारी इलाके में हआ जहां रमजान के महीने में फुटबॉल मैच कराने की परंपरा रही है. बम एक मोटरसाइकिल में रखा गया था.
पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की नेता सानिया नाज ने कहा कि छह से 15 साल के बच्चों सहित कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई. हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तारिक धारेजो ने मृतकों की संख्या आठ बताई है.
उन्होंने बताया कि ‘सहरी’ के वक्त फुटबॉल मैच देख कर मंत्री के मैदान से बाहर आने के तुरंत बाद विस्फोट हुआ. वह बाल बाल बच गए.
अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी और रेफरी अहमद जान ने कहा, ‘यह बहुत दुखद है. यह कार्यक्रम हर साल होता है क्योंकि बच्चे फुटबॉल से प्यार करते हैं और वे लयारी के हालात के बावजूद मराडोना या रोनाल्डो बनना चाहते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘माता पिता अब फुटबॉल मैदान में अपने बच्चों को भेजने को लेकर अनिच्छुक होंगे.’

Advertisement
Advertisement