हमास द्वारा इजरायल पर अचानक किए हमले में जमकर खून-खराबा हुआ है. इसकी शुरुआत 7 अक्टूबर (शनिवार) को तब हुई थी, जब हमास के आतंकियों ने इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था. इस दौरान हमास के लड़ाकों ने गाजा सीमा के पास किबुत्ज़ बेरी से तीन से 12 साल की उम्र के तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के 11 सदस्यों का अपहरण कर लिया गया.
अब जो खबर सामने आ रही है उसके मुताबिक, अपहरण कर इन सभी लोगों को गाजा में ले जाया गया है. अपह्रत परिवार की सदस्य शेक्ड हारान, जो एक वकील हैं वह इस दौरान अपने पति और दो बच्चों के साथ दक्षिणी शहर बेर्शेबा में चली गई और इसलिए उसे बचा लिया गया.
घरों में घुसकर जमकर की गोलीबारी
हारान के माता-पिता, बहन, बहनोई, युवा भतीजी, चाचा और चाची का शनिवार सुबह हुए गुप्त हमले के बाद से कोई पता नहीं चला है. शनिवार की सुबह, किबुत्ज़ पर एक बड़े रॉकेट हमले के बाद हमास के दर्जनों आतंकवादी मुख्य द्वार से यहां दाखिल हुए और वहां तैनात सुरक्षा गार्डों को गोली मार दी. इसके बाद घर-घर जाकर लोगों की हत्या कर दी, सुरक्षित कमरों के दरवाजे तोड़कर अंदर मौजूद लोगों को गोली मार दी और फिर घरों को आग के हवाले कर दिया.
ये भी पढ़ें: मोहम्मद डायफ, इस्माइल और नेतन्याहू... जानें इजरायल-हमास जंग के 6 बड़े किरदार कौन
अपहरण कर गाजा ले गए हमास के लड़ाके
आपातकालीन बचाव कर्मियों को बाद में 108 लोगों के शव मिले - जो कि किबुत्ज़ आबादी का 10वां हिस्सा था. शेक्ड हारान के सहयोगी राचेल गुर के अनुसार, जब शनिवार को इजरायली सशस्त्र बल परिवार के घरों तक पहुंचे, तो वहां सारे घर जले हुए थे.हारान की दादी के अलावा वहीं कोई नहीं मिला, जो अब बेर्शेबा में हारान के साथ है.गुर ने बताया कि शेक्ड और उनके पति ने शनिवार रात तक सभी को फोन किया.
रविवार को एक शख्स ने फोन उठाया है अरबी लहजे में टूटी-फूटी हिब्रू भाषा में बताया कि परिवार को गाजा ले जाया गया है. उसने बताया "गाजा में गिलाद शालित (पूर्व इजरायली सैनिक) का अपहरण कर लिया गया.', जिसका जून 2006 में गाजा सीमा से हमास द्वारा अपहरण कर लिया गया था और अक्टूबर 2011 में कैदी की अदला-बदली होने तक पांच साल से अधिक समय तक बंदी बनाकर रखा गया था.
ये भी पढ़ें: हमास के Rockets ने बरपाया कहर, इजरायल के अश्कलोन शहर से सामने आईं रोंगटे खड़े कर देने वाली तस्वीरें
4 लापता लोगों के पास है दोहरी नागरिकता
उसके बाद से परिवार से कोई संपर्क नहीं हुआ है. हारान की बहन और तीन बच्चों के पास दोहरी जर्मन नागरिकता है. गुर के अनुसार, बुधवार को हारान ने इज़राइल में जर्मन राजदूत से मुलाकात की ताकि जर्मन हमास पर कम से कम बच्चों को रिहा करने का दबाव बना सकें.दोस्तों ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया से अपील जारी की है. अभी तक इजरायली सरकार की ओर से किसी ने भी उनसे संपर्क नहीं किया है.
आपको बता दें कि 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजरायल और हमास के बीच शुरू हुई जंग आज 6वें दिन भी जारी है. दरअसल, हमास ने 6 दिन पहले गाजा पट्टी से करीब 20 मिनट में 5,000 रॉकेट दागे थे. इतना ही नहीं, इजरायल में घुसपैठ की और कुछ सैन्य वाहनों पर कब्जा कर लिया था. इस जंग में इजरायल के 1200 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, गाजा पट्टी में इजरायली एयस्ट्राइक के बाद वहां अब तक 900 लोगों की मोत हुई है. गाजा में 4500 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.