scorecardresearch
 

PAK: बस में हुआ विस्फोट, 11 लोगों की मौत

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.

Advertisement
X
बस में विस्फोट
बस में विस्फोट

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक यात्री बस में हुए शक्तिशाली बम विस्फोट में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और कई लोग जख्मी हो गए.

Advertisement

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह विस्फोट रात में उस वक्त हुआ जब केंद्रीय क्वेटा में काम करने वाले श्रमिक शहर के बाहरी हिस्से में स्थित अपने घर लौट रहे थे. इस इलाके को इस्लामवादी और अलगाववादी विद्रोही लगातार निशाना बनाते रहे हैं.

बलूचिस्तान प्रांत के गृह सचिव अकबर हुसैन दुर्रानी ने बताया, बस में हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या 11 है, जबकि 22 लोग जख्मी हुए हैं. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी और शहर के मुख्य अस्पताल के एक डॉक्टर ने हताहतों की संख्या की पुष्टि की है.

दुर्रानी ने कहा, ' हमारा शक है कि किसी ने बम बस के पीछे की तरफ छुपाया था, लेकिन इस बात की भी संभावना है कि कोई शायद बम लिए हुए हो.'

इनपुट- भाषा

Advertisement
Advertisement