scorecardresearch
 

थाईलैंड में खतरनाक जीका की दस्तक, फिचित इसकी चपेट में

पिछले साल ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में दहशत मचाने के बाद जीका वायरस ने भारत में भी दस्तक दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुजरात में 3 लोगों के जीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की थी.

Advertisement
X
थाइलैंड में जीका का कहर
थाइलैंड में जीका का कहर

Advertisement

थाईलैंड के फिचित शहर में जीका का कहर आ चुका है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा है कि जीका वायरस का कहर थाईलैंड के फिचित नामक शहर में फैला है. सिन्हुआ वेबसाइट पर छपी रिपोर्ट के अनुसार फिचित के गर्वनर विरासक सेंगसी ने बताया कि जीका के 11 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 27 अन्य लोगों को निगरानी में रखा गया है. थाईलैंड में यह जीका वायरस के संक्रमण का पहला केस है

भारत ने भी किये थे बचाव

पिछले साल ब्राजील समेत कई दक्षिण अमेरिकी देशों में दहशत मचाने के बाद जीका वायरस ने भारत में भी दस्तक दी थी. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गुजरात में 3 लोगों के जीका वायरस से पीड़ित होने की पुष्टि की थी. भारत में भी इस वायरस के होने का ये पहला मामला था. और तीनों ही मरीज अहमदाबाद के बापूनगर इलाके के रहने वाले थे.

Advertisement

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अहम सुझाव

अहमदाबाद के बीजेएमसी मेडिकल कॉलेज (BJMC) ने 10 से 16 फरवरी के बीच 93 ब्लड सैंपल इकट्ठे किए थे. इनमें से एक 64 साल के बुजुर्ग में जीका वायरस पाया गया था. गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री शंकर चौधरी ने कहा भी था. जब जीका के कुछ मामले सामने आए तो हमने WHO और भारत सरकार के नियमों के मुताबिक एक्शन लिया था.

थाईलैंड गर्वनर की पुष्टि

विचित सेंगसी ने भी ऐसी ही जानकारी दी है कि प्रयोगशाला जांच से 11 लोगों में जीका संक्रमण की पुष्टि हुई है और उनका इलाज किया जा रहा है. स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस इलाके में मच्छरों को मारने के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करी है ताकि वायरस को फैलन से रोका जा सके.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दी सलाह

विश्व स्वास्थ्य संगठन जीका वायरस से बचाव की भी सलाह देता है. मच्छरों के रोकथाम और उन पर नियंत्रण के जरिए इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है. WHO ने मच्छरों को मारने वाली दवा के छिड़काव की सलाह दी है. उसने गर्भवती महिलाओं को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है. लोगों को पूरे शरीर के ढकने वाले और हल्के रंग के कपड़े पहनने की सलाह दी गई है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement