scorecardresearch
 

समंदर में पलटा ओमान का तेल टैंकर, 13 भारतीय समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता

ओमान के समुद्र तट के पास एक तेल टैंकर के पलट जाने से 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्य लापता हो गए हैं. तेल टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था. चालक दल के सदस्यों की कोशिश की जा रही है.

Advertisement
X
ओमान: समुद्र तट पर पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय नागरिकों समेत चालक दल के 16  सदस्य लापता  (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)
ओमान: समुद्र तट पर पलटा तेल टैंकर, 13 भारतीय नागरिकों समेत चालक दल के 16 सदस्य लापता (प्रतीकात्मक तस्वीर/रॉयटर्स)

ओमान (Oman) के समुद्री सुरक्षा केंद्र ने मंगलवार को बताया कि 13 भारतीयों सहित 16 चालक दल के सदस्यों को ले जा रहा एक तेल टैंकर समुद्र तट के पास पलट गया है. चालक दल के सदस्य लापता हैं, उन्हें खोजने की कोशिश की जा रही है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन भी लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

oman

सेक्योरिटी सेंटर ने सोशल मीडिया में बताया कि कोमोरोस के झंडे वाले तेल टैंकर 'Prestige Falcon' के चालक दल में 13 भारतीय और तीन श्रीलंकाई सवार थे. यह जहाज सोमवार को ओमानी बंदरगाह दुकम (Duqm) के पास रास मदरका से 25 समुद्री मील दक्षिण-पूर्व में पलट गया.
oman

LSEG के शिपिंग डेटा के मुताबिक, टैंकर यमन के अदन बंदरगाह की ओर जा रहा था.

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ओमान के मेरीटाइम सेक्योरिटी सेंटर ने बताया कि तेल टैंकर 'पानी में डूबा हुआ और उल्टा पड़ा हुआ' था. हालांकि, रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि जहाज स्थिर हो गया था या नहीं या तेल या समुद्र में लीक हो रहे थे.

LSEG के शिपिंग डेटा से पता चला कि यह जहाज 2007 में बनाया गया 117 मीटर लंबा तेल उत्पाद टैंकर है. ऐसे छोटे टैंकर आमतौर पर छोटी यात्राओं के लिए तैनात किए जाते हैं.

Advertisement

दुकम बंदरगाह, ओमान के दक्षिण-पश्चिमी तट पर स्थित है, जो देश की प्रमुख तेल और गैस खनन परियोजनाओं का एक अहम सेंटर है. एक प्रमुख तेल रिफाइनरी, दुकम के विशाल औद्योगिक क्षेत्र का एक हिस्सा है, जो राज्य की सबसे बड़ी सिंगर इकोनॉमिक प्रोजेक्ट है.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)
Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement