पाकिस्तान के कराची शहर में भूस्खलन में सात बच्चों सहित एक ही परिवार के 13 लोगों की मौत हो गई. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार देर रात करीब दो बजे कराची शहर के गुलशन-ए-जौहर इलाके में भूस्खलन में एक मलिन बस्ती जमींदोज हो गई. भूस्खलन में तीन मजदूर शिविर दब गए.
जारी है बचाव कार्य
बचावकर्मी और स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और सात बच्चों व तीन महिलाओं सहित 13 लोगों के शवों को मलबे से बाहर निकाला. फिलहाल बचाव कार्य जारी है. मलबे में अभी भी तीन और लोगों के दबे होने की आशंका है.
एक ही परिवार के सभी मृतक
कराची के आयुक्त शोएब सिद्दीकी ने कहा कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं. पीड़ित परिवार ने तीन दिन पहले ही वहां शिविर लगाए थे. सभी शवों को जिन्ना अस्पताल भेज दिया गया है.
इनपुट- IANS