scorecardresearch
 

लंकाशर में 13 साल के लड़के ने पॉर्न देखकर किया अपनी बहन का रेप

तकनीक जहां एक और हमें आगे ले जा रही है वहीं बच्चों पर इसका प्रभाव कई मायनों में बहुत गलत पड़ रहा है. लंकाशर में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement
X
लड़के ने छोटी बहन से किया रेप
लड़के ने छोटी बहन से किया रेप

तकनीक जहां एक ओर हमें आगे ले जा रही है वहीं बच्चों पर इसका प्रभाव कई मायनों में बहुत गलत पड़ रहा है. यूके के लंकाशर में एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. 13 साल के लड़के ने दोस्त के X-Box कंप्यूटर पर पॉर्न देखने के बाद अपनी 8 साल की बहन का रेप कर डाला.

Advertisement

स्कूल में पढ़ने वाले इस लड़के स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन का यौन उत्पीड़न भी किया और अपने साथ सेक्स करने के लिए उसे फोर्स भी किया. ये लड़का अपने दोस्त के साथ पॉर्न देखता था और इसे ट्राई करके देखना चाहता था.

उसने पुलिस को बताया कि वो ऐसा करना चाहता था और इसके लिए अपनी बहन को इसलिए चुना क्योंकि वो छोटी थी और उसे आगे जाकर कुछ याद नहीं रहता.

लंकाशर टेलिग्राफ के मुताबिक, 'दोषी लड़के को मंगलवार को ब्लैकबर्न मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया. उसे परिवार के साथ रहने के लिए जमानत पर छोड़ दिया गया जबकि यूथ ऑफेंडिंग टीम लड़के पर प्रि-सेंटेंस रिपोर्ट तैयार कर रही है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement