दक्षिणी जर्मनी स्थित एक कारखाने में आग लग जाने की वजह से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए. इस कारखाने के सभी कर्मचारी विकलांग हैं. यह जानकारी पुलिस ने सोमवार को दी.
जर्मनी के ब्लैक फॉरेस्ट के टिटिसी-नयूस्ताद्त स्थित एक कारखाने में आग लग गई. इस कारखाने में लगभग 120 मानसिक या शारीरिक रूप से विकलांग श्रमिक काम करते हैं.
पुलिस ने बताया कि इस घटना के बाद तीन अन्य लोग भी लापता हो गए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए आसपास के क्षेत्रों से राहतकर्मियों को बुलाया गया. फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
पूर्व में आई खबरों के अनुसार पुलिस ने कहा था कि यह घटना कारखाने के भंडार गृह में धमाके की वजह से हुई. घटना के वक्त कारखाने में लगभग 50 श्रमिक काम कर रहे थे.