चीन के दक्षिण-पश्चिम युन्नान प्रांत में ध्वस्त हुए रेल सुरंग से 5 दिनों बाद 14 लोगों को बचा लिया गया. हालांकि अभी भी एक व्यक्ति लापता है.
अधिकारियों ने कहा कि जीवित बचे व्यक्तियों को रविवार सुबह ही वहां से बाहर निकाला गया. बचाए गए लोगों को डॉक्टरी जांच, इलाज, व मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
सरकारी शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक अभी भी एक व्यक्ति लापता है. हालांकि बचाव अभियान जारी है. सोमवार को झुआंग के फुनिंग काउंटी और वेनशाह के मिआओ स्वायत्त प्रांत में सुरंग ध्वस्त हो गई थी, जिसमें 15 श्रमिक फंस गए थे. बचावकर्मियों ने सुरंग में छेद बनाकर फंसे कर्मियों को भोजन, पानी और रोशनी पहुंचाने की व्यवस्था की. फुनिंग नंबर-1 नाम की यह सुरंग चीन के दक्षिण ग्वांगशी झुआंग स्वायत्त प्रांत से युन्नान को जोड़ने वाली महत्वपूर्ण रेल सुरंग है.