पाकिस्तान के 1400 हिन्दू मंदिर गिराए या जलाए जाने के खतरे से जूझ रहे हैं. कट्टरपंथी मौके की तलाश में रहते हैं और इन पर हमला करते रहते हैं. अब वहां पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के पैट्रन इन चीफ डॉक्टर रमेश कुमार वंकवानी ने सरकार से आग्रह किया है कि वह इन मंदिरों की रक्षा के लिए कदम उठाए. यह खबर पाकिस्तान के अखबार ट्रिब्यून ने दी है.
एक बयान में रमेश कुमार ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार देश भर में हिन्दू मंदिरों को सुरक्षा प्रदान करे. उन्होंने कहा कि सरकार की मदद के बिना इनका बच पाना कठिन है.
पिछले शुक्रवार को सिंध के पास टंडो मुहम्मद खान स्थित हनुमान मंदिर को कट्टरपंथियों ने जला दिया था. इस तरह की घटनाएं पाकिस्तान में आम हो गई हैं. इस साल मार्च में सिंध के शिकारपुर जिले में गीता और रामायण की प्रतियां जला दी गईं. इसके अलावा भी दो और मंदिर लूट लिये गए और वहां रखी प्रतिमाओं को तोड़ दिया गया. इन मामलों में सरकार ने कोई खास कार्रवाई नहीं की. इससे वहां रह रहे हिन्दुओं को हमेशा खतरे की आशंका रहती है.