मलेशिया के पश्चिमी तट से लगे समुद्र में मलैका जलडमरूमध्य में एक नौका पलटने से 15 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 40 लोग लापता है.
मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है. समाचार पत्र मलेशियन स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पश्चिमी तानजुंग सौह बंदरगाह से समुद्र में नौ मील की दूरी पर 15 यात्रियों के शव पाए गए. घटना गुरुवार सुबह की है.
कुछ मछुआरों ने 'पोम-पोम नौका' से 19 यात्रियों को बचा लिया. 40 से 50 फुट लंबी काठ की नौका पर 70 से 80 यात्री सवार थे.
मलेशियाई समुद्री प्रवर्तन एजेंसी (MMEA) के प्रमुख फर्स्ट एडमिरल मोहम्मद एलियास हमदान ने कहा कि इंडोनेशिया में पंजीकृत नौका पर अधिक बोझ रहा होगा और इस पर सवार ज्यादातर यात्री अवैध प्रवासी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि MMEA अभी भी यह पता लगाने में जुटा है कि नौका पर कितने यात्री सवार थे. पीड़ितों में 13 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
मलेशिया में इंडोनेशिया के उपराजदूत हरमोनो ने कहा कि दूतावास पीड़ितों की पहचान करने और जीवित लोगों को घर भेजने में मदद करेगा.
इनपुट: IANS