अमेरिका में पूर्व एफबीआई अफसर को चार साल जेल की सजा सुनाई गई है. चीन के बीजिंग में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 500 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. 351 करोड़ की जब्ती के बाद कांग्रेस सांसद धीरज साहू ने पहली बार बयान दिया है. 15 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. पूर्व एफबीआई अफसर को चार साल की जेल
पूर्व एफबीआई अफसर कर्नल मैकगोनिगल को चार साल की जेल की सजा हुई है. उन्हें पुतिन के करीबी रूसी कारोबारी डेरीपास्का को अहम जानकारियां साझा करने के मामले में दोषी ठहराया गया है.
2. सुप्रीम कोर्ट का इलिनोइस के गन लॉ पर रोक से इनकार
सुप्रीम कोर्ट ने इलिनोइस के उस गन लॉ पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, जो हाई पावर सेमीऑटोमैटिक वेपन के इस्तेमाल पर बैन लगाने का प्रावधान करता है. इस कानून के जरिए सेमीऑटोमैटिक और हाई-कैपेसिटी मैग्जीन बंदूकों को रखने और बिक्री पर 1 जनवरी से रोक लग जाएगी.
3. यूक्रेन-इजरायल को सैन्य मदद पर सीनेट में अगले हफ्ते वोटिंग
यूक्रेन और इजरायल को अमेरिका सैन्य और आर्थिक मदद देगा या नहीं, इस पर अमेरिकी सदन सीनेट में अगले हफ्ते वोटिंग होगी. सीनेट के नेता चुक शूमर ने इसकी जानकारी दी. अमेरिकी सरकार ने सीनेट को बताया था कि यूक्रेन और इजरायल की सैन्य और आर्थिक मदद के लिए फंड की जरूरत है.
4. कोविड और फ्लू के केसेस बढ़े, सीडीसी ने दी चेतावनी
अमेरिका में कोविड और फ्लू के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं. सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है. सीडीसी ने बताया है कि कुछ हफ्तों से कोविड का JN.1 वैरिएंट तेजी से फैल रहा है.
5. अमेरिका में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने का अनुमान
कांग्रेस के बजट में अमेरिका में महंगाई और बेरोजगारी बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. बजट दस्तावेजों के मुताबिक, 2024 में महंगाई दर 2 फीसदी से ज्यादा रहने का अनुमान है. वहीं, 2025 तक बेरोजगारी 3.7 फीसदी पर पहुंचने की संभावना है.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. ईरान में भी वीजा फ्री यात्रा कर सकेंगे भारतीय
ईरान ने घोषणा की है कि भारतीय यात्रियों के लिए वीजा की जरूरत को हटाया जा रहा है. एक आधिकारिक घोषणा के मुताबिक, भारत वीजा-छूट सूची में है जिसमें रूस, सऊदी अरब, कतर, जापान और संयुक्त अरब अमीरात समेत 32 अन्य देश शामिल हैं.
2. मालदीव ने दिया एक और झटका, भारत से ये डील तोड़ी
मालदीव के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने साल 2019 में भारत और मालदीव के बीच हुए हाइड्रोग्राफिक समझौते को जारी रखने से इनकार कर दिया है. इस समझौते की मियाद जून 2024 में समाप्त हो रही है. इस समझौते के तहत भारत को मालदीव के क्षेत्रीय जल, लैगून, समुद्र तट, महासागर और ज्वार का हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण की अनुमति दी गई थी.
3. पाकिस्तान में एक के एक दो आतंकी हमले, 5 की मौत
पाकिस्तान में एक के बाद एक लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं. पाकिस्तान के पख्तूनख्वा में शुक्रवार को ताबड़तोड़ दो आतंकी हमले हुए जिनमें अब पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है जबकि कई घायल हुए हैं. एक नए आतंकी समूह अनसरुल जिहाद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
4. भारी बर्फबारी के चलते बीजिंग में दो ट्रेनें टकराईं, 500 से ज्यादा घायल
चीन की राजधानी बीजिंग में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया. भारी बर्फबारी के चलते यहां दो मेट्रो ट्रेनें आपस में टकरा गई. इस हादसे में अब तक 515 लोगों के घायल होने की खबर है.
5. फोन हैकिंग मामले में प्रिंस हैरी की बड़ी जीत
फोन हैकिंग मामले में प्रिंस हैरी को बड़ी जीत मिली है. लंदन हाईकोर्ट ने फोन हैकिंग मामले में ब्रिटिश टैब्लॉइड को दोषी ठहराया है. साथ ही टैब्लॉइड को आदेश दिया है कि वो हर्जाने के तौर पर प्रिंस हैरी को 1.40 लाख पाउंड का जुर्माना चुकाए.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. राजस्थानः सीएम भजनलाल ने पेपर लीक की जांच के लिए SIT गठित की
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि पेपर लीक मामले में अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. इसके साथ ही संगठित अपराध के खिलाफ कार्रवाई के लिए एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा.
2. 351 करोड़ की जब्ती के बाद पहली बार बोले धीरज साहू
आयकर विभाग की छापेमारी के बाद पहली बार कांग्रेस सांसद धीरज साहू का बयान आ गया है. उन्होंने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि छापेमारी में जो कैश बरामद किया गया है, वो मेरी शराब की कंपनियों का है. शराब का कारोबार नकदी में ही होता है और इसका कांग्रेस पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. आईटी ने धीरज साहू के ठिकानों से 351 करोड़ का कैश बरामद किया था.
3. संसद में स्मोक कांड के आरोपी ललित 7 दिन की हिरासत में
संसद भवन में स्मोक अटैक मामले में आरोपी ललित झा को पटियाला हाउस कोर्ट ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने कोर्ट को बताया कि, 14 दिसंबर की रात आरोपी ललित झा ने स्थानीय पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था और बाद में उसे स्पेशल सेल को सौंप दिया गया.
4. कांग्रेस नेता राणदीप सुरजेवाला को सुप्रीम कोर्ट से राहत
सुप्रीम कोर्ट ने 2000 में वाराणसी में दर्ज एक मामले में कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जारी गैर-जमानती वारंट के क्रियान्वयन पर लगी रोक बढ़ा दी है. शुक्रवार को सुरजेवाला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ से कहा कि कल के लिए समन जारी किया गया है और इस बीच मामले पर रोक लगाई जानी चाहिए.
5. पटना के दानापुर कोर्ट में शूटआउट, अपराधी की हत्या
पटना के दानापुर की कोर्ट कैंपस में एक अपराधी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक अपराधी का नाम छोटे सरकार है. उसे बेऊर जेल से पेशी के लिए दानापुर कोर्ट लाया गया था. पुलिस ने मामले में दो हत्यारोपियों को कोर्ट कैंपस से ही गिरफ्तार किया है.