अफगानिस्तान में सेना की मदद से अफगान पुलिस की ओर से चलाए गए अभियान में शनिवार से अब तक देश के विभिन्न हिस्सों में 24 आतंकवादी मारे गए.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने आंतरिक मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि पुलिस की टुकड़ियों ने सेना के साथ मिलकर पिछले 24 घंटों में लोगार, कंधार, कुंदुज, फराह और हेलमंड प्रांतों में अभियान चलाए, जिसमें 15 तालिबान आतंकवादी मारे गए और एक घायल हो गया, जबकि 10 अन्य को गिरफ्तार किया गया है.
फिलहाल तालिबान की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.