मलेशिया में एक 15 साल की लड़की के साथ दरिंदगी का मामला सामने आया है. यहां एक झोपड़ी में 38 दरिंदों ने 15 वर्षीय लड़की के साथ गैंगरेप किया. इस मामले में अभी तक 13 लोग गिरफ्तार किए गए हैं जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
मलेशिया के एक टीवी और एक अखबार के मुताबिक यह वारदात 20 मई को केलनटन में हुई. पीड़िता अपनी सहेली से मिलने गई थी. सहेली उसे बहला-फुसलाकर एक सुनसान झोपड़ी में ले गई. यहां दरिंदों ने कई घंटों तक बारी बारी से लड़की के साथ बलात्कार किया. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या पीडि़ता की 17 वर्षीय सहेली के साथ भी दुष्कर्म किया गया था?
घटना के प्रकाश में आने के बाद कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं. मुस्लिम बाहुल मलेशिया की एक मुस्लिम पार्टी ने कहा कि वह देश में इस्लामिक कानून 'हुदुद' लाने जा रही है जिसके चलते ऐसी घटनाओं को रोका जाएगा. ये कानून अपराधियों को बहुत कड़ी सजा देगा और उन्हें ऐसा करने से रोकेगा.
जिला पुलिस प्रमुख अझम ओथम के हवाले से मीडिया ने बताया कि इस जघन्य अपराध में 38 लोग शामिल थे. टेस्ट में इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि गिरफ्तार किए गए बहुत से युवकों ने नशीली दवाएं ले रखी थीं. एक अखबार ने बताया कि रेप करने वालों में से 38 साल के व्यक्ति के दो नाबालिग बेटे भी शामिल थे.
पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से इनकार कर रही है. आरोपी दोषी पाए गए तो उन्हें 30-30 साल की सजा हो सकती है. इंटरनेट पर बहुत लोग अपराधियों को और कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं.