scorecardresearch
 

आइवरी कोस्ट रिजॉर्ट पर हमला, 16 लोगों की मौत

आइवरी कोस्ट रिजॉर्ट पर रविवार को हमला करने वाले छह आतंकियों को मार गिराया गया, लेकिन इस घटना में 14 आम नागरिकों और दो सैनिकों की मौत हो गई.

Advertisement
X
आइवरी कोस्ट रिजॉर्ट पर हमला
आइवरी कोस्ट रिजॉर्ट पर हमला

Advertisement

आइवरी कोस्ट के तटीय रिजॉर्ट शहर ग्रांड बस्सम में रविवार को भारी हथियारों से लैस बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमें 14 आम नागरिक और दो विशेष बल के सैनिक मारे गए. यह रिजॉर्ट शहर पश्चिमी प्रवासियों के बीच खासा लोकप्रिय है. इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा ने ली है

मारे गए हमलावर
यह साफ नहीं हो सका कि रिजॉर्ट पर हमले के पीछे कौन है. आइवरी कोस्ट के गृह मंत्री ने बताया कि ग्रांड बस्सम के तटीय रिजॉर्ट के तीन होटलों पर रविवार को घातक हमले करने वाले छह बंदूकधारियों को मार गिराया गया.

तीन होटलों पर हमला
राष्ट्रीय टीवी पर पढ़े गए हमेद बकायोको के एक बयान में कहा गया है कि पूर्व औपनिवेशिक राजधानी में तीन होटलों पर हथियारबंद व्यक्तियों ने हमला किया था, जो आइवरी कोस्ट वासियों और पश्चिम के लोगों के बीच लोकप्रिय हैं. आइवरी कोस्ट एक समय फ्रांसीसी उपनिवेश था. फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने कहा कि पीड़ितों में कम से कम एक फ्रांस का नागरिक भी है.

Advertisement

एक चश्मदीद के मुताबिक एक हमलावर को उन्होंने अल्लाहु अकबर (अल्लाह महान है) कहते हुए सुना. राष्ट्रपति अलास्सने ओउत्तारा ने कहा कि राजधानी में तीन होटलों को निशाना बनाकर किए गए हमले में 14 आम नागरिक और दो विशेष बल के सैनिक मारे गए हैं.

जारी है तलाशी अभियान
एक अन्य चमश्दीद ने बताया कि नकाबपोश हमलावर भारी हथियारों से लैस थे और उन्होंने होटल ला एतोइली दू सद में महमानों को गोली मारना शुरू कर दिया. यह एक बड़ा होटल है, जो मौजूदा गर्मी में प्रवासियों से भरा पड़ा है. पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि तलाशी अभियान जारी है. होटलों को सुरक्षित कर दिया गया है.

Advertisement
Advertisement