scorecardresearch
 

जापान में भूकंप के झटके, 16 लोग घायल

जापान के पश्चिमी इलाके में शनिवार को आए शक्तिशाली भूकंप में 16 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी प्रशासन ने दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप पश्चिमी जापान के ह्योगो प्रांत और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के आया.

Advertisement
X
जापान में भूकंप
जापान में भूकंप

Advertisement

जापान के पश्चिमी इलाके में शनिवार को आए शक्तिशाली भूकंप में 16 लोग घायल हो गए हैं. यह जानकारी प्रशासन ने दी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप पश्चिमी जापान के ह्योगो प्रांत और उसके आसपास के इलाकों में शनिवार तड़के आया.

जापान मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने कहा है कि भूकंप सुबह 5.30 बजे आया. इसका केंद्र ह्योगो प्रांत के अवाजी द्वीप में जमीन के नीचे लगभग 10 किलोमीटर पर स्थित था. ह्योगो प्रांत, ओकायामा और ओसाका में 16 लोगों को मामूली चोटें आई हैं. जापान सरकार ने भूकंप को देखते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय में एक कार्य बल गठित किया है.

वेस्ट जापान रेलवे कम्पनी ने ह्योगो प्रांत एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में रेल सेवा स्थगित कर दी है. कोबे एवं ह्योगो के आसपास के इलाकों में वर्ष 1995 में जबरदस्त भूकंप आया था, जिसमें छह हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी तथा 40,000 लोग घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement