scorecardresearch
 

भारतीय मूल के लड़के ने बनाया गूगल के मुकाबले 47 फीसदी सटीक सर्च इंजन

भारतीय मूल के एक कनाडाई लड़के ने एक पर्सनल सर्च इंजन बनाया है और उसका कहना है कि यह गूगल के मुकाबले 47 फीसदी अधिक सटीक है.

Advertisement
X
अनमोल टुकरेल
अनमोल टुकरेल

भारतीय मूल के एक कनाडाई लड़के ने एक पर्सनल सर्च इंजन बनाया है और उसका कहना है कि यह गूगल के मुकाबले 47 फीसदी अधिक सटीक है.

Advertisement

अनमोल टुकरेल ने ‘गूगल साइंस फेयर’ के लिए सर्च इंजन बनाया. गूगल साइंस फेयर एक वैश्विक प्रतियोगिता है जिसमें 13 से 18 साल के छात्र हिस्सा ले सकते हैं. अनमोल को सर्च इंजन की कोडिंग में करीब 60 घंटे लगे. सॉफ्टवेयर का परीक्षण हालांकि न्यूयार्क टाइम्स पर आने वाली खबरों तक सीमित था और इसमें ज्यादा सटीक नतीजे आए. प्रेसएक्जामिनर.कॉम की खबर के अनुसार अनमोल ने जिस व्यक्तिगत सर्च इंजन का विकास किया है, उसके अनुसार वह औसतन गूगल से 21 प्रतिशत अधिक सटीक है और उससे 47 प्रतिशत तक ज्यादा सटीक हो सकती है.

भारतीय मूल के छात्र ने कहा कि जब वह एक इंटर्नशिप के सिलसिले में कुछ समय के लिए बेंगलूरू में था तब उसे पता चला कि गूगल का पहले से ही एक व्यक्तिगत सर्च इंजन है. इसके बाद उसने इसे एक नये स्तर पर ले जाने की योजना बनायी. उसने सूचनाओं का अंबार तैयार करने के उद्देश्य से अलग अलग रूचियों और समतुल्य वेब हिस्ट्री वाले कई काल्पनिक उपयोगकर्ताओं का निर्माण किया.

Advertisement

अपनी कंपनी भी चलाता है अनमोल
अनमोल का कहना है कि प्रासंगिक नतीजे देने के लिए किसी व्यक्ति के ठिकाने या ब्राउजिंग हिस्ट्री का इस्तेमाल करने वाले अधिकतर वेबसाइटों के उलट उसका सर्च इंजन किसी इंसान के व्यक्तित्व के प्रतिचित्रण द्वारा सबसे प्रासंगिक सामग्री दिखाने की कोशिश करता है. अनमोल अपने माता पिता की मंजूरी से ‘टैकोकैट कंप्यूटर्स’ नाम की एक कंपनी भी चलाता है.

Advertisement
Advertisement