scorecardresearch
 

इराक में 1600 भारतीयों को वतनवापसी का टिकट: सरकार

संकटग्रस्त इराक में फंसे 1600 भारतीयों को वतन वापसी की सुविधा दी गई है और उन्हें टिकट मुहैया कराया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यह जानकारी रविवार को दी.

Advertisement
X

संकटग्रस्त इराक में फंसे 1600 भारतीयों को वतन वापसी की सुविधा दी गई है और उन्हें टिकट मुहैया कराया गया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने यह जानकारी रविवार को दी.

Advertisement

अकबरुद्दीन ने कहा कि अगले 36 से 48 घंटे में बसरा और नजफ से दो विशेष विमान नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे जिसमें करीब 200 भारतीय वतन लौटेंगे.

उन्होंने कहा कि नियंत्रण कक्ष में इराक में फंसे भारतीयों के 486 टेलीफोन कॉल प्राप्त हुए और सभी की बातें सुनी गईं व समुचित जवाब दिया गया. उन्होंने कहा, 'सभी फोन कॉल सुने गए और उचित जवाब दिए गए.'

Advertisement
Advertisement