अमेरिका के शहर कैलिफोर्निया में शुक्रवार को दिनभर में भूकंप के 18 झटके रिकॉर्ड किए गए. यह सभी झटके रिक्टर स्केल पर 1.5 से ज्यादा थे. आपको जानकर हैरानी होगी कि रिक्टर स्केल पर दुनियाभर में रोजाना 9,000 भूकंप दर्ज किए जाते हैं.
नेपाल में फिर आया भूकंप
कैलिफोर्निया में भूकंप के झटके आना कोई नहीं बात नहीं है. वेबसाइट earthquaketrack.com के मुताबिक, एक हफ्ते के अंदर कैलिफोर्निया में भूकंप के
112 झटके आ चुके हैं. शुक्रवार को नेपाल में भी भूकंप का झटका महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 5.2 थी. यह झटका दोपहर 3 बजकर 44 मिनट पर
महसूस किया गया, जिसका केंद्र बिंदु धादिंग बताया जा रहा है.
रोज आते हैं भूकंप के 9 हजार झटके
रिक्टर स्केल पर दुनिया भर में रोजाना 9,000 भूकंप दर्ज किए जाते हैं. माइक्रो और माइनर कैटेगरी के भूकंप रिक्टर स्केल पर प्रति दिन दुनियाभर में
9,000 दर्ज किए जाते हैं. रिक्टर स्केल पर 2.0 से कम तीव्रता वाले भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है और यह भूकंप महसूस नहीं किए जाते.