पश्चिमी नेपाल में हिंदू तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस के एक नदी में गिर जाने से भारतीयों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई.
अपुष्ट खबरों के अनुसार मरने वालों में 11 भारतीय शामिल हैं. यह हादसा शाम साढ़े पांच बजे के करीब उस वक्त हुआ जब काठमांडो से 250 किलोमीटर दूर पाईयुथन जिले से लौटने के दौरान पर्वतीय सड़क से बस फिसल गई.
हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार बस स्वर्गद्वारी मंदिर से कपिलवस्तु लौट रही थी. पुलिस ने बताया कि बस में करीब 60 यात्री सवार थे.