अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अदालत से बड़ी राहत मिल गई है. ताइवान में चुनाव के बाद एक बार फिर चीन से तनाव बढ़ता नजर आ रहा है. वहीं, भारत में राम मंदिर में रामलला की मूर्ति को स्थापित किया गया है. 18 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. कंसास सिटी के मॉल में गोलीबारी, 6 घायल
मिसूरी की कंसास सिटी के एक मॉल में गोलीबारी की घटना सामने आई है. इसमें 6 लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस के मुताबिक, दो गुटों में बहस के बाद गोलीबारी हो गई थी. पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया है.
2. बर्फीले तूफान से तबाही जारी, 40 की मौत
अमेरिका में बर्फीले तूफान से तबाही जारी है. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, बर्फीले तूफान की वजह से बढ़ रही कड़ाके की सर्दी में अब तक कम से कम 9 राज्यों में 40 लोगों की मौत हो चुकी है. बर्फीले तूफान के कारण बिजली लाइनें भी गिर गईं हैं, जिससे हजारों लोग प्रभावित हो रहे हैं.
3. यूवाल्डे मास शूटिंग में पुलिस के एक्शन में थी खामी
मई 2022 में टेक्सास के यूवाल्डे मास शूटिंग में पुलिस के एक्शन में खामी की बात सामने आई है. जस्टिस डिपार्टमेंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर पुलिस ने हमलावर के खिलाफ सही तरह से एक्शन लिया होता तो कई बच्चों की जान बच सकती थी. 24 मई 2022 को हुई इस घटना में 19 बच्चों समेत 21 लोगों की मौत हो गई थी.
4. जब ट्रंप को जज ने कोर्टरूम से बाहर निकालने की दी धमकी
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर मानहानि से जुड़े मामले में ट्रायल न्यूयॉर्क की अदालत में शुरू हो गया है. 2019 में पूर्व कॉलमिस्ट ई. जीन करोल ने ट्रंप पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. और मानहानि का मुकदमा दायर किया था. ट्रायल के दौरान करोल ने जब गवाही दी तो ट्रंप ने भी जवाब दिया. जिस पर जज ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर उन्होंने अपना व्यवहार नहीं सुधारा तो अदालत से बाहर निकाल दिया जाएगा.
5. मेन से चुनाव लड़ने के मामले में ट्रंप को मिली बड़ी राहत
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मेन स्टेट में होने वाले प्राइमरी इलेक्शन में शामिल होने के मामले में बड़ी राहत मिली है. मेन की एक कोर्ट ने ट्रंप को इसके लिए अयोग्य ठहराने पर लिए गए फैसले पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश आने तक रोक लगा दी है.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. पाकिस्तान ने ईरान में की एयरस्ट्राइक, 9 की मौत
पाकिस्तान ने गुरुवार को दावा किया कि ईरान में एयरस्ट्राइक में कई आतंकवादी ठिकाने तबाह हो गए हैं. इसके अलावा मिसाइल और ड्रोन अटैक में 9 'आतंकी' भी मारे गए हैं. इससे पहले ईरान ने बलूचिस्तान में एयरस्ट्राइक की थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.
2. यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर अमेरिका का हमला
अमेरिका ने बुधवार को यमन में हूती ठिकानों पर फिर से हमले किए. अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर रॉयटर्स को इस बारे में जानकारी दी. हालांकि, कितने ठिकानों पर हमले किए गए और कितनी मिसाइलें दागी गईं, इस बारे में उन्होंने कुछ विवरण साझा नहीं किया. अमेरिका ये हमले हूती विद्रोहियों द्वारा लाल सागर में व्यापारिक जहाजों को निशाना बनाए जाने के बाद जवाबी कार्रवाई के रूप में कर रहा है.
3. थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 23 की मौत
थाईलैंड की पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट के कारण 23 लोगों की मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे बचावकर्मियों ने बताया कि उन्हें फैक्ट्री में कोई भी जीवित नहीं मिला. धमाका थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 60 मील उत्तर पश्चिम में स्थित बुरी प्रांत में हुआ.
4. गाजा में इजरायल का ऑपरेशन जारी, 40 हमास लड़ाकों की मौत
इजरायल और हमास की जंग और खतरनाक होती जा रही है. इजरायली सेना ने गुरुवार को बताया कि बीते 24 घंटे में गाजा में ऑपरेशन के दौरान हमास के लगभग 40 लड़ाकों को मार गिराया है. इजरायल और हमास में 7 अक्टूबर से जंग जारी है.
5. ताइवान के आसपास चीन के 24 लड़ाकू विमान डिटेक्ट
ताइवान में चीन विरोधी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद से फिर तनाव बढ़ गया है. बताया जा रहा है कि ताइवान के आसपास चीन के दो दर्जन से ज्यादा लड़ाकू विमान डिटेक्ट किए गए हैं. इनमें से कुछ विमान ताइवान के एयरस्पेस में भी दाखिल होने का दावा किया जा रहा है.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. महुआ को सरकारी बंगले में रहने का अधिकार नहींः हाईकोर्ट
टीएमसी की पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका लगा है. महुआ ने सरकारी बंगला खाली कराने के नोटिस को अदालत में चुनौती दी थी, जिसे अदालत ने खारिज कर दिया है. हाईकोर्ट ने महुआ की याचिका खारिज करते हुए कहा कि मोइत्रा को इस बंगले में में रहने का अधिकार नहीं है क्योंकि उन्हें संसद की सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है.
2. प्राण प्रतिष्ठा से पहले पीएम मोदी कर रहे कठिन अनुष्ठान
अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अनुष्ठान जारी है. सूत्रों के हवाले से सामने आया है कि पीएम मोदी ने राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रीतिष्ठा के लिए जो 11 दिन का अनुष्ठान रखा है, उसमें वो जमीन पर कंबल बिछाकर कर सोते हैं और सिर्फ नारियल पानी ही पीते हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए विशेष अनुष्ठान के लिए पूछा था, जिसका अब वह पालन कर रहे हैं
3. राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान हुए रामलला
अयोध्या में राममंदिर के उद्घाटन के लिए अनुष्ठान जारी है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले एक-एक करके शास्त्रोक्त विधियों से पूजा-पाठ संपन्न किया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में श्रीराम लला के विग्रह को स्थापित कर दिया गया है. एक तरह से सदियों बाद रामलला अपने जन्मस्थान पर विराजित हो चुके हैं, अब 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा होनी है.
4. प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दिन यानी 22 जनवरी को पूरे देश में आधे दिन की छुट्टी रहेगी. केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन की छुट्टी का आदेश जारी कर दिया है.
5. वड़ोदरा में नाव पलटी, अब तक 14 शव बरामद
गुजरात के वडोदरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां की हरणी झील में नाव पलट गई. नाव पलटने से 14 लोगों की मौत की सूचना है. नाव पर निजी स्कूल के 27 छात्र सवार थे और तो और उन्हें बिना लाइफ जैकेट पहने ही नाव में बिठाया गया था. फायर ब्रिगेड की टीम छात्रों की तलाश कर रही है.