पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची में हिंसा जारी रही और एक पुलिस कांस्टेबल, एक डॉक्टर तथा दो भाइयों सहित 18 लोगों की हत्या कर दी गई.
पुलिस ने कहा कि ये हत्याएं तड़के उस वक्त शुरू हुईं, जब अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बंदूकधारियों ने मौरीपुर के एक होटल में दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी.
शाम में अज्ञात बदमाशों ने ओरंगी शहर में पुलिस पर बम से हमला किया, जिसमें पुलिस कांस्टेबल फजल अब्बास की मौत हो गई और एक कांस्टेबल घायल हो गया.
एक अन्य घटना में, हथियारबंद लोगों ने उत्तरी निजामाबाद में एक क्लीनिक में घुसकर डाक्टर आबिद की गोली मारकर हत्या कर दी. अतिरिक्त पुलिस की तैनाती के बावजूद शहर के अन्य भागों से भी लक्षित हत्याओं की खबरें आई हैं.
पुलिस ने कहा कि अन्य हत्या में, एक दुकान में अमजदुर रहमान नाम के एक व्यक्ति की कराची के गुलबहार क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई. इसी क्षेत्र में एक अन्य घटना के तहत, कुछ बंदूकधारियों ने लियाकत चौक पर 45 वर्षीय वसीम सिद्दीकी की हत्या कर दी.