scorecardresearch
 

इदलिब में हवाई हमले में 18 नागरिकों की मौत, सीरिया के निगरानी समूह का दावा

केमिकल हमले से झुलसे सीरिया के नॉर्थ वेस्ट प्रांत इदलिब में अब एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 18 नागरिक मारे गए. निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इसकी जानकारी दी है.

Advertisement
X
सीरिया के नॉर्थ वेस्ट प्रांत इदलिब में अब एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 18 नागरिक मारे गए
सीरिया के नॉर्थ वेस्ट प्रांत इदलिब में अब एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 18 नागरिक मारे गए

केमिकल हमले से झुलसे सीरिया के नॉर्थ वेस्ट प्रांत इदलिब में अब एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 18 नागरिक मारे गए. निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने इसकी जानकारी दी है. निगरानी समूह के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि ये हमला रूसी लड़ाकू विमानों ने किया, जो सीरियाई सरकार को समर्थन देते हैं.

Advertisement

विद्रोही गठबंधन के नियंत्रण में है इदलिब
सीरिया के इदलिब शहर विद्रोही गठबंधन के नियंत्रण में है, जिसमें अलकायदा से पूर्व में सम्बद्ध एक समूह शामिल है. ऑब्जर्वेटरी ग्रुप के मुताबिक प्लेन द्ववारा की गई रेड के तरीके, लोकेशन, विमानों के उड़ने के तरीके और हथियारों को देखते हुए रूस द्वारा हमले की बात पता चली. इससे पहले समूह ने उरूम अल जोज पर किए गए हवाई हमले में 15 लोगों के मारे जाने की जानकारी दी थी. लेकिन अब उसे बढ़ाते हुए कहा कि गंभीर रूप से घायल तीन और लोगों की मौत हो गयी है.

केमिकल हमले में 100 लोगों की मौत
बता दें कि इदलिब में संदिग्ध रासायनिक हमले में लगभग 100 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले के शिकार जुड़वा बच्चों के शव की फोटो वायरल हुई थी. इसके बाद अमेरिका ने सीरियाई सरकार के हवाई ठिकानों पर 60 से ज्यादा मिसाइलें दागे थे.

Advertisement
Advertisement