scorecardresearch
 

नेपाल में होगा 18वां सार्क सम्मेलन

नेपाल में 18वां सार्क शिखर सम्मेलन 22 से 27 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.

Advertisement
X

नेपाल में 18वां सार्क शिखर सम्मेलन 22 से 27 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा. विदेश मंत्रालय ने इस आशय की औपचारिक घोषणा करते हुए साफ किया कि काठमांडू स्थित सार्क सचिवालय द्वारा सार्क के अन्य सात सदस्य देशों को तारीख की सूचना जारी कर दी गई है.

Advertisement

मंत्रालय के सहायक प्रवक्ता भरत राज रेग्मी ने कहा, 'हमने शिखर सम्मेलन की तारीखों की घोषणा करने का फैसला लिया है.'

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) के आठ सदस्य देश हैं. इसके सदस्य देशों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका हैं.

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए नेपाल ने उच्चस्तरीय तैयारी समिति और कुछ समितियों का गठन किया है.

यह तीसरा मौका है जब नेपाल सार्क शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इससे पहले 1997 और 2002 में यहां सार्क सम्मेलन हो चुका है.

इस बार के सम्मेलन में नौ देशों को पर्यवेक्षक के रूप में आमंत्रित किया गया है.

नेपाल के विदेश मंत्री महेंद्र बहादुर पांडे शीघ्र ही सदस्य देशों को न्योता देने के लिए यात्रा करेंगे.

Advertisement
Advertisement