scorecardresearch
 

अमेरिका में बाइडेन ने फिर की कर्जमाफी... पढ़ें- 19 जनवरी की देश-दुनिया की 15 बड़ी खबरें

19 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
जो बाइडेन ने छात्रों की कर्जमाफी का ऐलान किया है.
जो बाइडेन ने छात्रों की कर्जमाफी का ऐलान किया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर स्टूडेंट लोन की कर्जमाफी का ऐलान किया है. इजरायली सेना ने हमास की दो तिहाई रेजिमेंट को खत्म करने का दावा किया है. वहीं, भारत में गणतंत्र दिवस के मद्देनजर दिल्ली में कुछ डिवाइसेस के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. 19 जनवरी को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर.. 

Advertisement

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. बर्फीले तूफान से तबाही जारी, करीब 50 की मौत

अमेरिका में लगभग एक हफ्ते से बर्फीले तूफान से तबाही जारी है. 12 जनवरी से लेकर अब तक 47 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, करीब 10 करोड़ लोग अब भी कड़कड़ाती सर्दी में गुजर-बसर कर रहे हैं. कहीं-कहीं इलाकों में एक दिन में 1 से 5 इंच तक बर्फबारी हो गई है.

2. 74 हजार छात्रों का 5 अरब डॉलर का कर्ज माफ

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक बार फिर छात्रों की कर्जमाफी का ऐलान किया है. उन्होंने ऐलान किया है कि 74 हजार से लोगों का 5 अरब डॉलर का स्टूडेंट लोन माफ किया जाएगा. इनमें से ज्यादातर वो लोग हैं जो बीते 10 साल से पब्लिक सर्विस में काम कर रहे हैं. 

Advertisement

3. 30 साल में पहली बार घरों की बिक्री में गिरावट

अमेरिका में 30 साल में पहली बार घरों की बिक्री में बड़ी गिरावट आई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 2023 में 40 लाख से ज्यादा घरों की बिक्री ही हुई. 2022 की तुलना में ये लगभग 19 फीसदी कम है. इससे पहले 1995 में घरों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई थी. 

4. कार्गो प्लेन में लगी आग, करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

मियामी में एक बड़ा विमान हादसा हो गया. मियामी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ के बाद ही कार्गो विमान में आग लग गई. जब आग लगी, तब विमान हवा में था. हादसे के बाद एयरपोर्ट पर इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई.

5. अमेरिकी रक्षा मंत्री की संसदीय समिति में होगी पेशी

अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन को आर्म्ड सर्विसेस की संसदीय समिति के सामने पेश होना होगा. उनपर बिना बताए अस्पताल में भर्ती होने का आरोप है. ऑस्टिन 15 जनवरी को ही अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. वो 1 जनवरी को अस्पताल में भर्ती हुए थे.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. ईरान में पाकिस्तान के हमले पर आया यूएस का बयान

ईरान और पाकिस्तान के बीच तनाव है. इस बीच अमेरिका का भी इस पर बयान आ गया है. पाकिस्तान ने ईरान में एयरस्ट्राइक करने से पहले क्या अमेरिका की सलाह ली थी? इस पर विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि कोई विशेष बातचीत नहीं हुई.

Advertisement

2. इजरायल का दावा, हमास की दो तिहाई रेजिमेंट साफ

हमास से जारी जंग के बीच इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने बताया कि हमास की दो तिहाई रेजिमेंट को साफ कर दिया है. उन्होंने बताया कि हमास की 24 में 16 या 17 रेजिमेंट को खत्म कर दिया गया है.

3. तनाव के बीच पाक-ईरान के विदेश मंत्रियों ने की बात

एक-दूसरे पर हवाई हमलों के बाद से पाकिस्तान और ईरान में तनाव बना हुआ है. इस तनाव के बीच पाकिस्तान और ईरान के विदेश मंत्रियों ने फोन पर बात की है. दोनों के बीच सभी मुद्दों पर मिलकर काम करने की इच्छा जताई गई है.

4. जयशंकर ने कई देशों के विदेश मंत्रियों से की मुलाकात

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने युगांडा में कई देशों के विदेश मंत्रियों के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की. जयशंकर शुक्रवार से दो दिन के दौरे पर युगांडा में हैं. यहां उन्होंने बहरीन, सर्बिया, बोलीविया, अजरबैजान और वेनेजुएला के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय बातचीत की.

5. हमास का दावा- गाजा में लगभग 25 हजार मौतें

इजरायल और हमास में 7 अक्टूबर से जंग जारी है. इस बीच हमास ने दावा किया है कि गाजा पट्टी में इजरायल के हमलों में अब तक 24,762 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, अब तक 62,108 लोग हमलों में घायल हो चुके हैं.

Advertisement

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. पीएम ने किया खेलो इंडिया यूथ गेम्स का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चेन्नई में 'खेलो इंडिया यूथ गेम्स' का उद्घाटन किया. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 19-31 जनवरी तक चलने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 26 गेम्स खेले जाएंगे. इसमें 5,500 एथलीट भाग लेंगे.

2. रामलला की पूर्ण तस्वीर सामने आना बाकी

अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. इस बीच रामलला की पहली तस्वीर भी सामने आई. लेकिन रामलला की इस प्रतिमा को तैयार करने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज की पत्नी का कहना है कि रामलला की मूर्ति की पूर्ण तस्वीर अभी तक सामने नहीं आई हैं.

3. मोदी की डिग्री से जुड़े मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई टली 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रेजुएशन डिग्री से जुड़े मामले में दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई अब चार महीने के लिए टल गई है. दिल्ली हाईकोर्ट अब मई में सुनवाई करेगा.

4. गुरमीत राम रहीम को फिर मिली 50 दिन की पैरोल

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर पैरोल मिल गई है. इस बार हरियाणा सरकार ने राम रहीम को 50 दिनों की पैरोल दी है. वो आज या कल में जेल से बाहर आ सकता है. गुरमीत राम रहीम इस समय रोहतक की सुनारिया जेल में 20 साल की जेल की सजा काट रहा है.

Advertisement

5. गणतंत्र दिवस के चलते दिल्ली में बैन हुए ये डिवाइस

गणतंत्र दिवस के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मानव रहित हवाई वाहन (UAV), पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट विमान, क्वाडकॉप्टर और गर्म हवा के गुब्बारे सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement