अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों में शनिवार से शुरू हुए अभियान में 19 आतंकवादियों को मार गिराया गया है. यह जानकारी रविवार को नाटो नेतृत्व वाले अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा सहायता बल (आईएसएएफ) ने दी है.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आईएसएएफ के एक बयान के हवाले से कहा है, 'बीते 24 घंटों के दौरान अफगानी राष्ट्रीय सुरक्षा एवं गठबंधन बलों ने पूर्वी अफगानिस्तान में 19 आतंकवादियों को मार गिराया. अभियान के दौरान हथियारों का दो जखीरा भी बरामद किया गया है. 11 हस्त निर्मित बमों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया.'
सुरक्षा बलों ने गजनी, कापिसा, लघमान, लोगर, नागरहार, पकतिया और वर्दक प्रांतों में छापेमारी की थी. गजनी प्रांत में 16 आतंकवादियों और लोगर प्रांत में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया. इस घटना पर तालिबान की तरफ से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं आई है.