पाकिस्तान के मुल्तान शहर की एक इमारत में पटाखा बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली विस्फोटक सामाग्रियों से हुए विस्फोट से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए.
पुलिस के मुताबिक यह विस्फोट शहर के हुसैन अगाही चौक इलाके की एक इमारत में शनिवार सुबह हुआ. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मुल्तान के निशतर अस्पताल में दो घायलों ने दम तोड़ दिया. विस्फोट में चार मंजिला इमारत बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसमें विस्फोटक सामाग्री रखी हुई थी. विस्फोट के बाद आग भी लग गई और निकट की एक तीन मंजिला इमारत गिर गई.
अधिकारियों ने कहा कि ढही हुई इमारत के मलबे में दो बच्चों सहित कई लोगों के दबे होने की आशंका है. घटनास्थल के निकट से लोगों को हटा दिया गया है क्योंकि क्षतिग्रस्त मंजिला इमारत के भी ढहने की आशंका जताई गई है.