पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मंगलवार को दो अपराधियों को फांसी दे दी गई. समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के मुताबिक, वर्ष 1997 में दोहरी हत्या के अपराध में मृत्युदंड पाने वाले जफर को साहिवाल केंद्रीय कारागार में फांसी पर लटकाया गया.
जफर को वर्ष 2000 में मृत्युदंड मिला था. उसे 25 मार्च 2015 को फांसी की होनी थी, लेकिन कुछ कारणों से उसकी फांसी रोक दी गई थी.
वहीं, हत्या के मामले में एक जिला अदालत से वर्ष 2002 में मृत्युदंड पाने वाले तैय्यब गुलाम नबी को लाहौर की कोट लखपत जेल में फांसी दी गई. पाकिस्तान ने 10 मार्च को सभी प्रकार के अपराधों से मृत्युदंड पर लगा प्रतिबंध हटा लिया था.
पेशावर के आर्मी स्कूल में हुए तालिबान के घातक हमले के बाद पाकिस्तान ने मृत्युदंड पर लगी रोक हटा दी थी. पेशावर में 16 दिसंबर, 2014 को हुए हमले में 150 से ज्यादा लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर स्कूली बच्चे थे.
- इनपुट IANS