इंडानेशिया के लंगकावी में रविवार को एयर फोर्स के दो KT-1B प्लेन क्रैश हो गए. राहत की बात यह रही कि विमानों के चारों पायलट सुरक्षित बच निकले. पायलट लगंकावी एयर शो के लिए प्रैक्टिस कर रहे थे.
स्थानीय समय के मुताबिक, यह हादसा रविवार को करीब दोपहर दो बजे हुआ. पायलट हादसे में बच तो गए, लेकिन उन्हें चोटें आई हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. एक प्लेन क्रैश लंगकावी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दायरे में हुआ, जबकि दूसरा एयर क्राफ्ट कैम्पुंग केलाम के पास एयरपोर्ट के बाहर जाकर गिरा.
हादसे के वक्त पायलट लापता हो गए थे. रॉयल मलेशियाई एयर फोर्स के रेस्क्यू हेलिकॉप्टरों ने उन्हें ढूंढ निकाला. एक प्लेन गिरने से कैम्पुंग के दो घर जल गए. हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. हादसे के तुरंत बाद एयर शो के लिए सभी उड़ान रोक दी गईं.