पाकिस्तान के लाहौर शहर में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. समाचार-पत्र 'डॉन' की वेबसाइट की शनिवार की रिपोर्ट के अनुसार, इस्लामिक स्टेट के दो संदिग्ध सदस्यों को शहर के मांगा मंडी इलाके से गिरफ्तार किया गया.
यह कार्रवाई इस्लामिक स्टेट से जुड़े एक आतंकवादी से मिली जानकारी के आधार पर की गई, जिसे गिरफ्तार किया गया था. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े संदिग्धों और अन्य आतंकवादी संगठनों के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की थी.
IANS से इनपुट