scorecardresearch
 

अमेरिका में विमान हादसा, 2 की मौत, बचने वालों में 3 भारतीय

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दक्षिण कोरिया से आ रहा बोइंग 777 विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई और 180 से ज्यादा घायल हो गए. 10 की हालत नाजुक बनी हुई है. बचने वालों में तीन भारतीय भी हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement
X
सैन फ्रांसिस्को में हादसे का शिकार विमान
सैन फ्रांसिस्को में हादसे का शिकार विमान

अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में दक्षिण कोरिया से आ रहा बोइंग 777 विमान हादसे का शिकार हो गया. हादसे में दो की मौत हो गई और 180 से ज्यादा घायल हो गए. 10 की हालत नाजुक बनी हुई है. बचने वालों में तीन भारतीय भी हैं. उन्हें मामूली चोटें आई हैं.

Advertisement

सैन फ्रांसिस्को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान एक किनारे से टकरा गया और उसमें आग लग गई.

विमान में 291 यात्री और चालक दल के 16 सदस्य सवार थे. 82 लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अखबार 'सैन फ्रांसिस्को क्रॉनिकल' के मुताबिक, भारतीय समयानुसार शनिवार रात 12.07 बजे एशियाना एयरलाइंस की उड़ान संख्या 214 दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है. एक खुफिया एजेंट ने बताया कि आतंकी वारदात के संकेत नहीं मिले हैं.

Advertisement
Advertisement