लंदन और लीसेस्टर में आव्रजन संबंधी उल्लंघन में कम से कम 20 भारतीयों को गिरफ्तार किया गया है. ब्रिटेन की सीमा एजेंसी द्वारा पिछले सप्ताह की गई छापेमारी के बाद ये गिरफ्तारियां हुईं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी.
इससे पहले साउथहाल में भी 36 अवैध आव्रजकों को भी गिरफ्तार किया गया था. ब्रिटेन की सीमा एजेंसी के मुताबिक, लीसेस्टर के सिटी टेक्सटाइल बिजनेस में छापे के बाद 15 अवैध आव्रजकों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 12 भारतीय हैं.