इराक की राजधानी बगदाद में दो अलग-अलग कार बम हमलों में 20 लोगों की जान चली गई और 52 अन्य लोग घायल हो गए. दक्षिण बगदाद में मंगलवार को दो कार बमों में विस्फोट कर हमले को अंजाम दिया गया.
इराक पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि बगदाद इलाके में खड़े कार बम में विस्फोट हो गया. इसमें 18 लोगों की मौत हो गई. इसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. हमले में 43 लोग घायल भी हुए हैं.
दूसरा कार बम विस्फोट दक्षिण बगदाद में ही जाफरनिया इलाके में एक गैस स्टेशन के पास हुआ. इसमें दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हुए हैं. आसपास की इमारतों तथा दुकानों को क्षति पहुंची है.