scorecardresearch
 

बेरोजगारी है 20 फीसदी खुदकुशी की वजह

एक नई रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि दुनियाभर में खुदकुशी करने वाले 20 फीसदी लोग बेरोजगारी की वजह से ही आत्महत्या का कदम उठाते हैं. बढ़ती हुई बेरोजगारी के तनाव में आकर खुदकुशी करने वाले लोगों की तादाद दुनियाभर में चिंता की वजह बनता जा रहा है. 

Advertisement
X

एक नई रिसर्च के मुताबिक पता चला है कि दुनियाभर में खुदकुशी करने वाले 20 फीसदी लोग बेरोजगारी की वजह से ही आत्महत्या का कदम उठाते हैं. बढ़ती हुई बेरोजगारी के तनाव में आकर खुदकुशी करने वाले लोगों की तादाद दुनियाभर में चिंता की वजह बनता जा रहा है.

Advertisement

इस रिसर्च के लिए इन देशों को चार हिस्सों में बांटा गया. उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका, उत्तरी एवं पश्चिमी यूरोप, दक्षिण एवं पूर्वी यूरोप तथा गैर अमेरिका व गैर यूरोप. जिसमें भारत और चीन से आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.

ज्यूरिख विश्वविद्यालय के मुख्य लेखक कारलोस नॉर्ट ने कहा कि हमने सभी चार क्षेत्रों में बेरोजगारी व खुदकुशी के बीच गहरा संबंध पाया है. आखिर में यह बात सामने आई कि बेरोजगारी दर में बदलाव लिंग और आयु समूहों को समान रूप से प्रभावित करता है.

नॉर्ट ने बताया कि साल 2008 संकट भरा साल रहा, जिसमें कम अवधि में खुदकुशी की संख्या में पांच हजार की बढ़ोतरी देखी गई. दरअसल उस साल तकरीबन 46 हजार लोगों की खुदकुशी की वजह बेरोजगारी से ही जुड़ी थी.

नॉर्ट ने कहा बेरोजगारी की वजह से खुदकुशी करने वाले लोगों की संख्या हाल में आए आर्थिक मंदी की वजह से खुदकुशी करने वाले लोगों की संख्या से नौ गुना ज्यादा है. यह अध्ययन पत्रिका 'द लांसेट साइकियाट्री' में प्रकाशित हुआ है.

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement