scorecardresearch
 

घाना: गैस स्टेशन में विस्फोट से 200 की मौत, राष्ट्रीय शोक की घोषणा

पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की राजधानी अक्रा में गैस स्टेशन में हुए विस्फोट में 200 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी घाना के आंतरिक मंत्रालय ने दी है. अक्रा के नक्रुमाह सर्कल स्थित गोइल फिलिंग स्टेशन में बुधवार रात मूसलाधार बारिश के दौरान विस्फोट हुआ.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

पश्चिमी अफ्रीकी देश घाना की राजधानी अक्रा में गैस स्टेशन में हुए विस्फोट में 200 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी घाना के आंतरिक मंत्रालय ने दी है. अक्रा के नक्रुमाह सर्कल स्थित गोइल फिलिंग स्टेशन में बुधवार रात मूसलाधार बारिश के दौरान विस्फोट हुआ.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी हॉस्पिटल में सबसे अधिक 37 शव रखे गए हैं, जबकि 35 घायलों का इलाज चल रहा है. अभी तक हालांकि, विस्फोट की वजह का पता नहीं चल पाया है.

गैस स्टेशन में ठहरे थे लोग...
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट जलजमाव वाली जगह पर पेट्रोल के फैल जाने के कारण हुआ, जिससे आसपास के एरिया में आग लग गई. उन्होंने बताया कि कई पीड़ितों ने भारी बारिश के कारण गैस स्टेशन में शरण ले रखी थी.

शहर में बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और सार्वजनिक परिवहन बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. आपातकालीन सेवा के कर्मचारी घटनास्थल पर शवों को निकालने का काम कर रहे हैं. आंतरिक मंत्री मार्क वोयोनगो ने घटना को राष्ट्रीय आपदा करार दिया.

राष्ट्रपति ने की राष्ट्रीय शोक की घोषणा
राष्ट्रपति जॉन द्रामी महामा ने तीन-दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. इस वजह से आठ जून से अगले तीन दिन तक झंडा आधा झुका रहेगा. यह घोषणा गुरुवार दोपहर राष्ट्रपति की अध्यक्षता में राष्ट्रीय आपदा सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद की गई. सरकार ने पीड़ितों की मदद के लिए 1.5 करोड़ डॉलर की घोषणा की है.

Advertisement

-इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement