scorecardresearch
 

पाकिस्तान में भारत के 21 दुश्मन ढेर, लेकिन अब भी खुले घूम रहे हैं ये बड़े आतंकवादी

पिछले कुछ महीनों के दौरान पाकिस्तान में 21हाई-प्रोफाइल आतंकवादी मारे गए हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इन आतंकियों को अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया है. ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि पाकिस्तानी धरती पर भारत के दुश्मनों को कौन मार रहा है? अगला नंबर किसका आएगा? 

Advertisement
X
पाकिस्तान में मारे गए आतंकी आमिर, अकरम खान, अदनान अहमद और एजाज अहमद अहंगर
पाकिस्तान में मारे गए आतंकी आमिर, अकरम खान, अदनान अहमद और एजाज अहमद अहंगर

पाकिस्तान में रविवार को एक आतंकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पहली बार नहीं है जब अज्ञात हमलावर ने किसी आतंकी को गोली मारी हो, पिछले तीन वर्षों के दौरान पाकिस्तान के विभिन्न हिस्सों में करीब 20 से अधिक वो आतंकी मारे गए हैं जो नई दिल्ली की "वांटेड लिस्ट" में शामिल थे.

Advertisement

गौर करने वाली बात ये है कि ये सभी आतंकियों को अज्ञात हमलावर ने मौत के घाट उतारा है. मारे गए आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा (LeT), हिज्बुल मुजाहिदीन (HuM), जैश-ए-मुहम्मद (JeM) जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे. लगातार मारे जा रहे आतंकियों के बाद पाकिस्तान में रह रहे सभी प्रमुख आतंकी खौफ के साये में जी रहे हैं या अंडरग्राउंड हो गए हैं.

भारत पर आरोप

यह हत्याएं लगभग एक ही पैटर्न पर हुई हैं. हाल ही में ब्रिटिश अखबार द गार्डियन की रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि पाकिस्तान में हुई करीब 20 हत्याएं संयुक्त अरब अमीरात से संचालित भारतीय खुफिया एजेंसियों के स्लीपर सेल के जरिए अंजाम दिए गए.  इसके बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय भी सामने आया है उसने इन हत्याओं के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराया है. पाकिस्तान का कहना है कि भारत ने लक्षित हत्याओं को अंजाम देने के लिए स्थानीय हत्यारों का एक नेटवर्क स्थापित किया है जिसे संयुक्त अरब अमीरात में तैनात लोगों के माध्यम से नियंत्रित किया जाता है. हालांकि भारत ने इस तरह के सभी आरोप सिरे से खारिज कर दिए हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'खुशी है लेकिन न्याय पूरा नहीं हुआ, पाकिस्तानी साजिश...,' हत्यारे अमीर सरफराज के सफाये पर क्या बोलीं सरबजीत सिंह की बेटी?

वो आतंकी जिन्हें अज्ञात हमलावरों ने मार गिराया

1- आमिर सरफराज- पाकिस्तान के लाहौर में लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद के करीबी आमिर सरफराज की रविवार को हत्या कर दी गई. वह अपने घर में था जब दो अज्ञात हमलावर उसके घर पहुंचे. उन्होंने डोरबेल बजाई और जैसे ही आमिर ने दरवाजा खोला, हमलवारों ने उसपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं.

2- परमजीत सिंह पंजवड़- 06 मई 2023 को पाकिस्तान के लाहौर में गुमनाम क़ातिलों ने खालिस्तान कमांडो फोर्स के चीफ परमजीत सिंह पंजवड़ की गोली मारकर हत्या कर दी थी. खालिस्तानी आतंकी लंबे वक्त से पाकिस्तान में छिपा था. परमजीत पाकिस्तान के लाहौर में ही रहकर काम कर रहा था. वह पाकिस्तान में युवाओं के लिए हथियारों की ट्रेनिंग की व्यवस्था कर रहा था.

3-बशीर अहमद पीर- 20 फरवरी 2023 को जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रहने वाले बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम की पाकिस्तान में अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी. हिजबुल मुजाहिदीन के लॉन्चिंग कमांडर रहे बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज आलम को रावलपिंडी में गोलियों से भून दिया गया था.

4- एजाज अहमद अहंगर- आतंक की किताब कहे जाने वाला एजाज अहमद अहंगर 22 फरवरी, 2023 को अफगानिस्तान के काबुल में मारा गया था. अनजान हमलावरों ने उसकी हत्या कर दी थी. वो भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को फिर से शुरू करना चाहता था. एजाज आतंकी संगठन अल कायदा के भी संपर्क में था.

Advertisement

5- सैयद खालिद रजा- 26 फरवरी, 2023 को पाकिस्तान में अल बद्र के पूर्व कमांडर सैयद खालिद रजा की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अल बद्र एक कट्टरवादी संगठन है, जो कश्‍मीर में आतंकियों को ट्रेंड कराता था. सैयद खालिद रजा की कराची में उसके घर के बाहर ही अज्ञात व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. 

यह भी पढ़ें: 30 साल तक अंडरग्राउंड रही महिला आतंकवादी, ऐसी हालत में पकड़ी गई

6- मोहम्मद रियाज- रियाज जिसे अबु कासिम कश्मीरी के नाम से भी जाना जाता था, जिसने 2023 में कश्मीर में पांच जवानों की हत्या कर दी गई थी. वह सितंबर 2023 में रावलपिंडी में उस समय मारा गया जब वह जुमे की नमाज अदा कर रहा था, अबु को इस्लामिस्ट गुरिल्ला लीडर कहा जाता था, जो छुपकर भारतीय जवानों पर हमला किया करता था. एक अंजान हत्यारे ने उसके जिस्म को चार-चार गोलियां से छलनी कर दिया था.

7- अदनान अहमद उर्फ ​​हंजला अदनान- दिसंबर 2023 में हंजला की कराची में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी. वह 2016 में पंपोर में CRPF काफिले पर हमले मास्टरमाइंड था. इस हमले में 8 जवान शहीद हुए थे, जबकि 22 जवान जख्मी हुए थे. इतना ही नहीं हंजला ने साल 2015 में जम्मू के उधमपुर में BSF काफिले पर हमला करवाया था.

Advertisement

8-मौलाना रहीमुल्ला- नवंबर 2023 में पाकिस्तान के कराची में एक कथित धार्मिक नेता मौलाना रहीमुल्ला तारिक की ओरंगी टाउन इलाके में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. तारिक रहीमुल्लाह खूब जोर शोर से भारत विरोधी तकरीरें करता था.
9-  अकरम खान-  9 नवंबर, 2023 को, पूर्व लश्कर आतंकवादी अकरम खान, जिसे लश्कर के रिक्रूटमेंट सेल के प्रमुख अकरम गाजी के नाम से भी जाना जाता है, की खैबर पख्तूनख्वा के बाजौर आदिवासी जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, पाकिस्तानी मीडिया ने उसे "मुअज़्ज़िन" कहा.

10-ख्वाजा शाहिद- 5 नवंबर, 2023 को, ख्वाजा शाहिद, जिन्हें मियां मुजाहिद के नाम से भी जाना जाता है, का कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था और बाद में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास उनका सिर कटा हुआ पाया गया था. शाहिद लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रमुख व्यक्ति था और सुंजुवान में भारतीय सेना शिविर पर 2018 के आतंकवादी हमले के पीछे के मास्टरमाइंड में से एक था, जिसमें सात लोगों की जान चली गई थी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की कोट लखपत जेल में कैसे हुई थी सरबजीत की मौत, जिसके हत्यारे का आज हुआ खात्मा, जानें 2013 का वो वाकया

11- शाहिद लतीफ- अक्टूबर 2023 में अक्टूबर में, जैश-ए-मोहम्मद के पूर्व सदस्य और 2016 के पठानकोट हमले के कथित मास्टरमाइंड शाहिद लतीफ की पंजाब के सियालकोट में मोटरसाइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हमले में लतीफ का एक अन्य सहयोगी मारा गया और एक घायल हो गया.

Advertisement

12-  सैय्यद नूर शालोबर: भारत के वांछित आतंकियों की लिस्ट में शामिल और कश्मीर में आतंकवाद फैलाने वाले सैयद नूर शालोबर की 4 मार्च 2023 को खैबर पख्तूनख्वा इलाके में  हत्या कर दी गई.  

13- मिस्त्री जहूर इब्राहिम- मार्च 2022 में कंधार विमान के हाइजैकर मिस्त्री जहूर इब्राहिम उर्फ जमाली को पाकिस्तान के कराची शहर में अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी और उसकी मौत हो गई.

14- लाल मोहम्मद- जाली भारतीय मुद्रा के कारोबार में शामिल एक संदिग्ध आईएसआई ऑपरेटिव लाल मोहम्मद का पीछा किया गया और 2022 नेपाल में काठमांडू के बाहरी इलाके में उसे गोली मार दी गई.

अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारे गए अन्य प्रमुख आतंकवादियों में मौलाना जियाउर रहमान, मुफ्ती कैसर फारूकी, मुल्ला सरदार हुसैन अरैन जैसे अन्य आतंकी भी शामिल हैं.

पाकिस्तान में 150 से ज्यादा आतंकी 

पाकिस्तान आतंकियों के लिए सबसे सुरक्षित देशों में से हैं. संयुक्त राष्ट्र के दस्तावेजों के मुताबिक, 150 से ज्यादा आतंकी संगठन या आतंकवादी पाकिस्तान में मौजूद हैं और कई खुले आम घूमते रहते हैं. हालांकि हालिया अज्ञात हमलों के बाद सभी आतंकवादी अंडरग्राउंड हो गए हैं. 

यह भी पढ़ें: PAK में आतंकियों को चुन-चुनकर मार रहा भारत? इंटरनेशनल मीडिया के दावे पर आया सरकार का ये रिएक्शन

Advertisement

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पिछले साल बताया था कि उसने पाकिस्तान में मौजूद 150 से ज्यादा आतंकी संगठन और आतंकियों को ब्लैकलिस्ट में डाल रखा है. इसमें हाफिज सईद, अब्दुल रहमान मक्की, जकी-उर रहमान लखवी, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहिम का नाम भी शामिल है. संयुक्त राष्ट्र आतंकी संगठन या आतंकवादी को जिस लिस्ट में डालती है, उसे 1267 आईएसआईएल (दाएश) या अल-कायदा समिति कहा जाता है. इस लिस्ट में किसी व्यक्ति या संगठन का नाम तभी जोड़ा जाता है, जब उसके आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत हों.

हर प्रांत में फैले हैं आतंकी

साउथ एशिया टेररिज्म पोर्टल (SATP) के मुताबिक, पूरे पाकिस्तान में आतंकी संगठन और आतंकवादी फैले हुए हैं. एक भी प्रांत ऐसा नहीं है, जहां कोई आतंकी संगठन न हो. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंक का नेटवर्क तैयार कर रही है. चाहे कश्मीर में आतंकवाद बढ़ाना हो या फिर पंजाब में खालिस्तानी आतंकियों को तैयार करना, सबके पीछे आईएसआई का ही दिमाग है.

Live TV

Advertisement
Advertisement