scorecardresearch
 

PAK: आतंकियों ने 2 बसों पर किया हमला, 21 को उतारा मौत के घाट

आतंकियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कराची जा रही दो बसों के करीब 30 यात्रियों को अगवा करने के बाद कम से कम 21 की हत्या कर दी.

Advertisement
X

आतंकियों ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कराची जा रही दो बसों के करीब 30 यात्रियों को अगवा करने के बाद कम से कम 21 की हत्या कर दी.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों की वर्दी पहने कई आतंकियों ने शुक्रवार रात मस्तंग जिले में क्वेटा से कराची जा रही दो बसों पर हमला कर 30 यात्रियों को अगवा कर लिया और बाद में उनमें से कम से कम 21 की हत्या कर दी.

सुरक्षा कर्मियों ने बंदूकधारियों की तलाश के लिए मस्तंग जिले के खडकोचे इलाके में सघन अभियान चलाया और छह यात्रियों को बरामद कर लिया. बलूचिस्तान के गृह मंत्री सरफराज बुग्ती ने को बताया कि भारी वाहनों में करीब 20 से 25 की संख्या में सवार होकर आए अज्ञात बंदूकधारियों ने दो यात्री बसों को रुकवाया.

उन्होंने बताया, ‘बसों से यात्रियों को उतारा गया और उनमें से 30 को अगवा कर लिया गया. सैन्य अभियान शुरू होने के बाद अगवा लोगों की हत्या कर दी गई.’

Advertisement

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement