पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने आज ब्रिटेन के साथ उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और शहरी विकास के क्षेत्र में 21 सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए.
यहां विदेश एवं राष्ट्रमंडल कार्यालय में एक द्विपक्षीय बैठक में समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. ब्रिटेन की रोजगार मंत्री प्रीति पटेल ने अपने संबोधन में बताया कि यह एक ऐतिहासिक यात्रा है. ये एमओयू ब्रिटेन और पश्चिम बंगाल को एक दूसरे के करीब आने में और हमारे संबंधों की संभावनाओं को तलाशने में मदद करेंगे.
भारतीय मूल की मंत्री ने कहा कि 34 साल से पश्चिम बंगाल कम्युनिस्ट शासन के तहत था. राज्य में अपार संभावनाएं हैं. मैं यह कहते हुए खुशी महसूस कर रही हूं कि चीजें तेजी से बदल रही हैं. आज पश्चिम बंगाल आगे बढ़ रहा है.
ममता बनर्जी के नेतृत्व में राज्य में पुनर्जागरण हो रहा है और इसकी क्षमताओं को महसूस करना शुरू हो गया है. उन्होंने 2013 में प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के साथ कोलकाता की यात्रा की थी.
-इनपुट भाषा